बंगाल के रानीगंज में कोयला खदान ढही, 3 की मौत, कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका
हाईलाइट्स
लोगों के बचाव के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया है
रानीगंज के नारायणकुडी क्षत्र में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. की खदान में हुआ हादसा
राज एक्सप्रेस। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में एक कोयला खदान ढहने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य लोग मलबे में दब गए हैं। लोगों के बचाव के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया है। पुलिस को संदेह है कि यह घटना उस समय हुई जब रानीगंज थाना क्षेत्र के एगरा ग्राम पंचायत के नारायणकुडी इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की खदान से ये लोग अवैध रूप से कोयला निकालने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दिनेश रुइदास (38), सुमीर बाउरी (17) और सुरजीत सेन (21) के रूप में की गई, जो आसपास के इलाके के रहने वाले थे। सीतारामपुर के खान सुरक्षा क्षेत्र 1 के महानिदेशक इरफान अहमद अंसारी के नेतृत्व में एक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है।
इरफान अहमद अंसारी ने कहा कि यह एक वैध खदान है। यह हादसा बुधवार दोपहर का है जब कुछ खदान से अवैध रूप से कोयला निकाल रहे थे। खुदाई के दौरान अचानक मलबा गिरने लगा और तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। अंसारी ने कहा अभी कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। उनकी तलाश में रेस्कयू अभियान शुरू किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।