दिल्ली, भारत। आज यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का प्रभाव चारों तरफ नजर आरहा है। इसके चलते भारत में महंगाई लगातर बढ़ रही है। ऐसे में आज ही खबर आई है कि, कल से पेट्रोल-डीजल की कीमतें 12 रूपये तक बढ़ सकती हैं। हालांकि, देश में महंगाई कोरोना की एंट्री के बाद से लगातार बढ़ ही रही है। ऐसे हालातों बीते दिनों कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ी थी। इन सब की कीमतें बढ़ने से देशवासी पहले ही परेशान थे। वहीं, अब CNG (Compression Natural Gas) की कीमतें भी बढ़ने की खबर सामने आई है।
CNG की बढ़ीं कीमतें :
दरअसल, रूस भले ही भारत का दोस्त देश हो, लेकिन किसी भी देशों के बीच यदि युद्ध होता है तो, उसका असर दोनों देशों के अलावा अन्य देशों पर भी पड़ता है। ऐसा ही कुछ भारत के साथ भी हो रहा है। क्योंकि, यूक्रेन और भारत के युद्ध का असर अब भारत के ईंधन पर पड़ना शुरू हो गया है। भारत में जहां कल से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने की आशंका के बीच आज से ही CNG (Compression Natural Gas) की कीमतें बढ़ गई हैं। जिससे CNG वाहन चलाने वालों को अब अपनी जेब और ढीली करना पड़ेगी। हालांकि, यह कीमतें देश में कल यानि मंगलवार से लागू की जाएंगी। हालांकि, इनकी कीमतों में ज्यादा बढ़त दर्ज न करते हुए मात्र 50 पैसे से 1 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। बता दें, यह बढ़त इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में की है।
कब से लागू होगी कीमत :
बताते चलें, भले ही देशभर में CNG की कीमतें बढ़ने का ऐलान आज कर दिया गया हो, लेकिन इसकी कीमतों में यह बढ़त मंगलवार की सुबह 6 बजे से लागू होगी । यानी सुबह 6 बजे से पहले तक यदि कोई CNG लेता है तो उसे यह पुरानी दरों पर ही मिलेगी। कहीं-कहीं यह कीमतें रुपयों में भी बढ़ी है। इस हिसाब से
राजधानी दिल्ली में CNG की कीमतें 50 पैसे बढ़ी हैं इसके बाद यह 57.01 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलो हो जाएगी।
दिल्ली में CNG की कीमतें 50 पैसे बढ़ी हैं इसके बाद यह 57.01 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलो हो जाएगी।
गुरुग्राम में CNG की कीमतें 50 पैसे बढ़ी हैं इसके बाद यह 65.38 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 65.88 रुपये प्रति किलो हो जाएंगी।
रेवाड़ी में CNG की कीमतें 50 पैसे बढ़ी है इसके बाद यह 67.48 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 67.98 रुपये प्रति किलो हो जाएंगी।
करनाल और कैथल में CNG की कीमतें 50 पैसे बढ़ी हैं इसके बाद यह 66.18 रुपये प्रति किलो हो जाएंगी।
कानपुर में CNG की कीमतें 1 रूपये बढ़ी हैं इसके बाद यह 67.82 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 68.82 रुपये प्रति किलो हो जाएंगी।
बता दें, NCR के शहरों ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद में CNG की कीमत एक रुपये बढ़ी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।