राज एक्सप्रेस। पिछले दिनों में डाटा लीक होने के चलते चर्चा में बनी ऑडियो सोशल मीडिया एप Clubhouse अब एक बार फिर चर्चा में है। इस बार यह ऐप अपने नए वर्जन के लिए चर्चा में है। जिसे कंपनी अगले महीने लांच करने वाली है। जी हां, Clubhouse अब अगले महीने अपना एंड्रॉयड वर्जन लांच करने की तैयारी में हैं।
Clubhouse का नया वर्जन होगा लांच :
दरअसल, Clubhouse एक ऑडियो सोशल मीडिया ऐप है। जिसे हर कोई ज्वाइन करना चाहता था, लेकिन अब तक इसका एंड्रॉयड वर्जन न होने के कारण लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। फिलहाल यह इनवाइट के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है और फिलहाल यह केवल iOS के लिए ही मौजूद है, लेकिन इसके बढ़ते इस्तेमाल को देखे हुए अब कंपनी ने इसे एंड्रॉयड वर्जन में भी लॉन्च करने का मन बना लिया है। इस बारे में जानकारी Clubhouse कंपनी के CEO और को-फाउंडर पॉल डेविसन ने दी है।
कंपनी के CEO और को-फाउंडर ने बताया :
Clubhouse के सीईओ और को-फाउंडर पॉल डेविसन ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि, 'Clubhouse के एंड्रॉयड वर्जन पर तेजी से काम चल रहा है। Clubhouse का एंड्रॉयड वर्जन अगले महीने लॉन्च हो सकता है।' आपको जानकार हैरानी होगी कि, Facebook और Twitter जैसी कई अन्य कंपनियां भी क्लबहाउस जैसे ऑडियो ओनली एप पर काम कर रही हैं। Clubhouse के एंड्रॉयड वर्जन के लांच होने की पुष्टि कंपनी के CEO के अलावा एंड्रॉयड डेवलपर Mopewa Ogundipe ने भी ट्विटर टीजर जारी कर की थी। उनके ट्विटर में लिखा था कि,
Clubhouse की लांचिंग :
इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, Clubhouse की लांचिंग पिछले साल के इसी महीने यानी अप्रैल में हुई थी और बहुत काम समय यानी फरवरी 2021 तक इसे 10 मिलियन के आसपास लोगों ने डाउनलोड भी कर लिया था। बता दें, इससे पहले इसी महीने कंपनी ने मोनेटाइजेशन फीचर भी लॉन्च किया है ताकि क्रिएटर्स की कमाई हो सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।