सिबिल कमजोर है, फिर भी पैसे चाहिए तो अपनाएं ये उपाय, आसानी से मिलेगा पर्सनल लोन

पैसों से जुड़ी आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने में पर्सनल लोन अहम भूमिका निभाता है। पर्सनल लोन तभी आसानी से मिलता है, जब आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो।
If CIBIL is weak but you still need money, this is how you will get a personal loan.
सिबिल कमजोर है, फिर भी पैसे चाहिए, तो ऐसे मिलेगा पर्सनल लोनRaj Express
Published on
Updated on
3 min read

हाईलाइट्स

  • आकस्मिक जरूरतें कभी हमारा-आपका सिबिल स्कोर देखकर नहीं आतीं

  • पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए सबसे आसान उपाय है पर्सनल लोन

  • सिबिल स्कोर अच्छा होने की स्थिति में ही मिल सकता है पर्सनल लोन

  • सिबिल स्कोर खराब हो तब पैसा कैसे मिलेगा बेहद जरूरी है यह जानना

राज एक्सप्रेस । पैसों की जरूरत हर किसी को पड़ जाती है। पैसों से जुड़ी आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने में पर्सनल लोन अहम भूमिका निभाता है। पर्सनल लोन तभी आसानी से मिलता है, जब आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो। यह जरूरी नहीं कि जिस समय आपको पैसों की जरूरत पड़ी हो, उस समय आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा ही हो। क्योंकी हम अनुभव से जानते हैं कि पैसों से जुड़ी समस्याएं आपका सिबिल स्कोर देखकर नहीं आतीं। इस लिए जानना जरूरी है कि जब सिबिल स्कोर खराब हो, तब हमें पर्सनल लोन कैसे मिल सकता है। सिबिल कमजोर है, फिर भी पैसे चाहिए तो आपको निम्नलिखित कुछ उपाय अपनाने होंगे।

पर्सनल लोन के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर जरूरी

हम सभी जानते हैं कि पर्सनल लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर का बहुत महत्व होता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको आसानी से कोई भी बैंक पर्सनल लोन दे देगा। लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है, तो आपको पर्सनल लोन मिलने में फी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आइए जानने का प्रयास करें, कि आप कम क्रेडिट स्कोर के बाद भी आप अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं।

क्रेडिट स्कोर अच्छा हो तो आसानी से मिलेगा लोन

पर्सनल लोन लेते समय अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आसानी से कोई भी बैंक आपको पर्सनल लोन दे देगा। वहीं, अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपको पर्सनल लोन मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आज हम इस आलेख में आपको कुछ उपाय बताने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप कम क्रेडिट स्कोर के बाद भी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसका पहला उपाय है कि आप सह आवेदक के साथध पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें।

अपने आवेदन में एक सह-आवेदक को जोड़िए

यदि आपको संदेह है कि बैंक कम क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपके पर्सनल लोन का आवेदन अस्वीकार कर सकता है, तो ऋण आवेदन में एक सह-आवेदक को जोड़िए, वह ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसका क्रेडिट स्कोर बहुत अज्छा हो। ऐसा करने से आपको पर्सनल लोन मिलने की संभाना बहुत बढ़ जाएगी। यह सह-आवेदक परिवार का कोई अच्छी कमाई करने वाला व्यक्ति होना चाहिए। इसके अलावा यदि आप किसी प्रतिष्ठित कंपनी या सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन में काम करते हैं, तो भी आपका लोन स्वीकृत होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

इस स्थिति में आधार नहीं बनता सिबिल स्कोर

बैंक आपके आवेदन पर विचार करते समय इस बात पर भी विचार करता है कि आप किस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं और वहां आपकी नौकरी जारी रहने की क्या संभावना है। यदि वह पाता है कि आपकी कंपनी अच्छी है और आपको जितना वेतन मिल रहा है, उसमें आप लिया गया आसानी से चुका सकते हैं, तो बैंक आपके आवेदन को गंभीरता से लेता है। ऐसी स्थिति में बैंक पर्सनल लोन देने के लिए सिबिल स्कोर को आधार नहीं बनाते।

बैंकों के अलावा एनबीएफसी और फिनटेक भी विकल्प

क्योंकि बैंक और एनबीएफसी जानते हैं कि बड़ी प्रतिष्ठित कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में लोगों को अच्छा वेतन मिलता है और उनकी नौकरी की भी निश्चितता होती है। अगर आपको लगता है कि बैंकों से आपको पर्सनल लोन नहीं मिल पाएगा तो फिर एनबीएफसी या फिनटेक कंपनी में भी लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। इनकी शर्तें काफी हद तक बैंकों और एनबीएफसी की अपेक्षा ज्यादा लचीली होती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com