राज एक्सप्रेस। लद्दाख और भारत के बीच चल रहे तनावों को देखते हुए भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था। भारत द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई के चलते चीन तिलमिलाया हुआ है। इसी तिलमिलाहट के चलते चीन ने हाल ही में दोनों देशों के बीच माहौल ठीक करने को लेकर हुई मीटिंग में चाइनीज ऐप्स बैन लगाए जाने के मुद्दे पर बात की। जिस पर भारत ने चीन को करारा जवाब दिया है।
भारत का चीन को करारा जवाब :
खबरों के अनुसार, बौखलाए चीन ने दोनों देशों की मीटिंग में चीन की तरफ से भारत द्वारा बैन की गई 59 चाइनीज ऐप्स का मुद्दा उठाया गया। जिसके जवाब में भारत ने करारा जवाब देते हुए चीन को कहा कि, हमारी सरकार द्वारा यह कदम भारत की आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सरकार को इन ऐप्स से भारत के लाखों-करोड़ों यूजर्स के डाटा को खतरा महसूस हो रहा था और सरकार ने सुरक्षा कारणों से यह कार्रवाई की। इसके अलावा भारत नहीं चाहता कि, भारतीय यूजर्स के डाटा के साथ कोई भी छेड़छाड़ करे। यह कदम भारत के नागरिको के डाटा की सुरक्षा के लिए जरूरी था।
सरकार का बयान :
बताते चलें भारत द्वारा चाइनीज ऐप्स पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत यह प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि, "भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता रखने वाले किसी भी तत्वों द्वारा इन आंकड़ों का संकलन, इसकी जांच-पड़ताल और प्रोफाइलिंग, आखिरकार भारत की संप्रभुता और अखंडता पर आघात है, यह बहुत अधिक चिंता का विषय है, जिसके लिए आपातकालीन उपायों की जरूरत है। गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने इन दुर्भावनापूर्ण ऐप्स पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भी की थी।"
बता दें, सरकार द्वारा जिन चाइनीज ऐप्स पर भारत में बैन लगाया है। उनमे TikTok, UC ब्राउजर सहित कई रोजाना इस्तेमाल होने वाली ऐप्स शामिल हैं। यानि कि, यदि अब कोई भी यूजर इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। बैन ऐप्स की लिस्ट जानने के लिए - क्लिक करें
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।