कोरोना संकट: लॉक डाउन के बीच चंडीगढ़ प्रशासन की एक अनोखी पहल

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के बीच कैश की किल्लत झेल रहे लोगों के लिए कैश पहुंचाने के लिए एक अनोखी पहल की है। चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कोरोना की लड़ाई में योगदान देने के लिए यह कदम उठाया है।
Chandigarh Introduced Door-to-Door ATM Vans
Chandigarh Introduced Door-to-Door ATM Vans Kavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया कोरोना वायरस की दहशत में जी रही है, कोरोना जैसी महामारी का कोई इलाज ना मिलने तक सावधानी बरतना ही सबसे उचित उपाय है इससे निपटने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाते हुए 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की थी। हालांकि इस दौरान भी अति आवश्यक स्थान जैसे अस्पताल, किराने की दुकानें दूध की दुकानें आदि खुले हैं। अब सवाल यह उठता है कि, इन हालातों में यदि लोगों के पास कैश खत्म हो जाए तो, वह क्या करें ? वैसे तो आजकल लगभग लोग ऑनलाइन पेमेंट का तरीका अपनाते हैं, लेकिन फिर भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो, कैश के लिए ATM पर निर्भर हैं। इसी के चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है।

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा उठाया गया कदम :

दरअसल, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा लोगों में कोरना वायरस के प्रसार को रोकने के और सरकार द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बीच जनता तक कैश पहुंचाने के मकसद से 'डोर टू डोर' एटीएम मशीनों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक नई स्कीम लागू की है। इस स्कीम के तहत चंडीगढ़ प्रशासन ने एक 'ATM ऑन व्हील्स' की शुरुआत की है। प्रशासन द्वारा इस स्कीम के तहत एक वेन में ATM मशीन को स्थापित किया गया है। प्रशासन द्वारा यह वेन कैश के जरूरत मंद लोगों के घर के पास ही पहुँचा दी जाती है। जिससे व्यक्ति को ATM जाने और कैश के परेशान लिए न होना पड़ें।

200 लोगों तक पहुंचाई गई सेवा :

आपको बता दें कि, इस ATM मशीन स्थापित वेन द्वारा जरूरतमंद लोगों के घरों तक जाकर कैश देने की सुविधा दी जा रही है। इस ATM मशीन वेन द्वारा पिछले 2 दिनों में लगभग 200 लोगों तक कैश की सेवा पहुंचाई जा चुकी है। चंडीगढ़ प्रशासन की कोरोना जैसी महामारी की लड़ाई में योगदान देने के लिए यह एक पहल है। हालांकि, पूरे भारत में इस सुविधा को आगे अपनाया जाएगा या नहीं। इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com