चंदा कोचर बर्थडे
चंदा कोचर बर्थडेSyed Dabeer Hussain - RE

बैंकिंग सेक्टर का बड़ा नाम है चंदा कोचर, अपने कामों के लिए मिल चुका है पद्म भूषण सम्मान

चंदा कोचर का नाम भारत के उन शक्तिशाली लोगों में शामिल है जिन्होंने अपने दम पर दुनिया भर में खुद की एक दमदार पहचान बनाई है। वे आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ भी रह चुकी हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारत में ऐसे कई प्रतिभाशाली लोग हैं जिन्होंने देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी अपने बलबूते पर अपनी पहचान कायम की है। इन्हीं नामों में एक है आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ रह चुकीं चंदा कोचर। उनका नाम दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में भी शामिल है। वे एक निजी बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। इसके बाद हमने उन्हें आईसीआईसीआई बैंक के रिटेल बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए भी देखा है। चंदा कोचर के इन कामों को देखते हुए भारत सरकार ने चंदा कोचर को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया है। आज चंदा कोचर अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं। तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

चंदा कोचर का शुरूआती जीवन :

मशहूर बिज़नेसवुमन चंदा कोचर का जन्म 17 नवंबर 1961 को हुआ था। राजस्थान में जन्मीं चंदा कोचर के पिता का नाम रूपचंद आडवाणी था। वे पेशे से एक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल थे। जिसके चलते चंदा कोचर बचपन से ही पढ़ाई के काफी करीब रही हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई जयपुर के सेंट एंजेला सोफिया स्कूल से हुई है।

चंदा कोचर की पढ़ाई और करियर :

हाई स्कूल कम्पलीट करने के बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से बी.काॅम की पढ़ाई की। जिसके बाद इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स से उन्होंने कॉस्ट एकाउंटेंसी का कोर्स भी किया। इसके अलावा चंदा कोचर ने जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई से एमएमएस की डिग्री भी प्राप्त की।

चंदा कोचर का करियर :

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चंदा ने साल 1984 के दौरान मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक में काम करना शुरू किया। जिसके बाद अपने काम की बदौलत वे असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर काबिज हुईं। लेकिन उनका सफ़र यहीं नहीं थमा और डिप्टी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर के पद पर होते हुए वे साल 2001 में बैंक की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गईं। जिसके बाद चंदा कोचर चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त की गईं और आखिर में साल 2009 के दौरान वे बैंक की सीईओ और एमडी बनी। चंदा को बैंकिंग सेक्टर में उनके कार्यों के लिए भारत सरकार ने पद्म भूषण से भी सम्मानित किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com