इस योजना में 3 किस्तों में 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देती है केंद्र सरकार
फरवरी माह में जारी की गई थी पीएम सम्मान निधि की 16वीं किस्त
जिन नए किसानों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, वे समय से करा लें
राज एक्सप्रेस। पीएम किसान सम्मान निधि देश के किसानों को हर चार माह में एक बार जारी की जाती है। इस योजना में किसानों को तीन किस्तों में छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। पीएम सम्मान निधि की 16वीं किस्त के रूप में फरवरी माह में 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में इस योजना की धनराशि ट्रांसफर की गई थी। पीएम किसान सम्मान निधि हर चार महीने में एक बार जारी की होती है। 15वीं किस्त पिछले साल नवंबर में जारी की गई थी। जबकि 16वीं किस्त इस साल फरवरी में जारी की गई थी। इस हिसाब से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जून 2024 में खाते में आ सकती है।
हालांकि, लोकसभा चुनाव के चलते इसमें देरी भी हो सकती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मकसद कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों के साथ घरेलू जरूरतों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। बता दें कि इस योजना का पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाती है। पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, इस सुविधा का लाभ पाने के लिए किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है। बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए किसान पास के सीएससी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं।
सबसे pmkisan.gov.in की वैबसाइट पर जाएं।
इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर नाम के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
इसके बाद न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण के विकल्प का चुनाव कीजिए।
आधार नंबर, मोबाइल दर्ज करें, राज्य चुनें और ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
ओटीपी दर्ज करें और पंजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
इसके साथ ही राज्य, जिला, बैंक विवरण और व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें।
‘आधार कार्ड’ की सत्यता का प्रमाण देने के लिए सबमिट’पर क्लिक करें।
जब आधार कार्ड का प्रमाणीकरण हो जाए, तो अपनी भूमि की जानकारी साझा करें।
सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें। इसके बाद सेव पर क्लिक कीजिए।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ईकेवाईसी को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है।
सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
पेज के दाईं ओर उपलब्ध ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक कीजिए।
आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज कीजिए और सर्च पर क्लिक कीजिए।
इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए।
इसके बाद ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक कीजिए और अपना ओटीपी डाल दीजिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।