वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार
वेणुगोपाल धूत गिरफ्तारSocial Media

ICICI Bank लोन मामले में Videocon समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार

जांच एजेंसी CBI ने Videocon के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को ICICI Bank लोन मामले में गिरफ्तार किया है।
Published on

CBI Arrested Videocon Founder : मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) द्वारा समय-समय पर वित्तीय नियमों में बदलाव करती है। साथ ही SEBI का मुख्य काम वित्तीय संस्थानों पर नजर बनाये रखने का है। इसी कड़ी में SEBI ने पिछले साल Videocon के उद्योगपति वेणुगोपाल धूत व दो अन्य कंपनियों पर जुर्माना लगाते हुए बड़ी कार्रवाई की थी। इस मामले की जांच CBI द्वारा की जा रही थी। वहीँ, अब CBI ने Videocon के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को ICICI Bank लोन मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

Videocon समूह के संस्थापक हुए गिरफ्तार :

दरअसल, जांच एजेंसी CBI द्वारा Videocon के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया है। CBI ने सोमवार को ICICI Bank लोन मामले में बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और Videocon ग्रुप के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला एक लोन धोखाधड़ी का है। इस मामले के चलते अब इन सभी को 28 दिसंबर तक CBI की हिरासत में रहना होगा। बता दें, इस मामले में चंदा कोचर को CBI द्वारा शुक्रवार की रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। वहीँ, वेणुगोपाल धूत की गिरफ्तारी सोमवार को हुई है। इन तीनों को विशेष अदालत के न्यायाधीश एएस सैय्यद के सामने पेश किया गया है।

तीन दिन की हिरासत की मांग :

CBI का प्रतिनिधित्व करते हुए विशेष लोक अभियोजक ए. लिमोसिन ने सभी आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर बात कराइ जा सके उसके लिए तीन दिन की हिरासत की मांग की थी। जिसके लिए अदालत ने मंजूरी दे दी है। बता दें, CBI के वकील ने कहा है कि, 'CBI ने वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत, ICICI बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर के लिए आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन ऋण धोखाधड़ी मामले में 3 दिन की हिरासत की मांग की गई, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। कोचर दंपती पहले से ही सीबीआई की रिमांड पर हैं।'

धूत को मुंबई से किया गिरफ्तार :

बताते चलें Videocon के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत, ICICI बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर को CBI अदालत लाया गया। CBI द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि, 71 वर्षीय वेणुगोपाल धूत को सोमवार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com