भारत में कनाडा के कॉफी ब्रांड टिम हॉर्टन्स का प्रवेश
भारत में कनाडा के कॉफी ब्रांड टिम हॉर्टन्स का प्रवेशSocial Media

भारत में कनाडा के कॉफी ब्रांड टिम हॉर्टन्स का प्रवेश

कनाडा के कॉफी और बेकरी उत्पादों के मशहूर ब्रांड टिम हॉर्टन्स ने गुरुवार को देश में दो आउटलेट खोलकर एक नई शुरुआत की है।
Published on

नई दिल्ली। कनाडा के कॉफी और बेकरी उत्पादों के मशहूर ब्रांड टिम हॉर्टन्स ने गुरुवार को देश में दो आउटलेट खोलकर एक नई शुरुआत की है। ये दोनों आउटलेट दिल्ली-एनसीआर के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल (साकेत) और डीएलएफ साइबरहब (गुरुग्राम) में खोले गए हैं। भारत में कनाडा के राजदूत कैमरन मैके ने आउटलेट्स का उद्घाटन किया।

टिम हॉर्टन्स ने एक बयान में कहा कि कॉफी ब्रांड देश में अपेरल ग्रुप और गेटवे पार्टनर के स्वामित्व वाले एक संयुक्त उद्यम इकाई के साथ एक विशेष करार के तहत भारत में समझौते के हिस्से के रूप में ये आउटलेट्स खोले गए हैं। देश में टिम हॉर्टन्स ब्रांड के लिए मास्टर फ्रैंचाइजी का जिम्मा एजी कैफे इंटरनेशनल मैनेजमेंट लिमिटेड के पास है।

इन आउटलेट में टिम हॉर्टन्स ने अपनी विशिष्ट कॉफी, पेय पदार्थ और स्वादिष्ट भोजन के विकल्प पेश किए हैं। इसमें ग्राहक क्रीमी और रिच फ्रैंच वेनिला, आइस्ड कैप-एक ब्लेंडेड फ्रोजन कॉफी बेवरेज के साथ-साथ पारंपरिक डोनट्स (टिम्बिट्स) के स्वाद का आनंद ले सकते हैं। श्री मैके ने कहा, ''लाखों कनाडाई दशकों से टिम हॉर्टन्स का आनंद ले रहे हैं-अब उस स्वाद को भारत के साथ साझा करने का समय आ गया है। भारतीय अब उस स्वाद का आनंद ले सकते हैं जो कनाडा में बड़े होने का एक अनिवार्य हिस्सा है और हमें उनके भारत में आगमन का समर्थन करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं।"

टिम हॉर्टन्स फ्रैंचाइज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन गुरनानी ने,'' मार्च 2022 में अगले 10 वर्षों में भारत में सैकड़ों स्टोर खोलने के अपने लक्ष्य और योजना की घोषणा की है। आज यह उस रोमांचक प्रतिबद्धता में पहला कदम है। टिम हॉर्टन्स सिर्फ एक लोकप्रिय कॉफी आउटलेट्स नहीं है, यह एक अनुभव है। हम दिल्ली एनसीआर से शुरुआत कर रहे हैं और आने वाले महीनों में पंजाब राज्य में आउटलेट खोलेंगे। मैं अपने कर्मचारियों और भागीदारों को उनके विश्वास और समर्पण के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com