PM Modi and ALon Musk
PM Modi and ALon MuskRaj Express

पीएम मोदी से मिले एलन मस्क, कहा उनका व्यक्तित्व जादुई, जल्द से जल्द भारत में शुरू करना चाहते हैं काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं। न्यूयॉर्क में उन्होंने अपने सघन कार्यक्रम के बीच कार कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की।
Published on

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौर पर मंगलवार को लगभग दस बजे न्यूयार्क पहुंच गए हैं।   न्यूयॉर्क में उन्होंने अपने सघन कार्यक्रम के बीच कार कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। मस्क और प्रधानमंत्री के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का प्रयास कर रही है। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए दुनिया के नंबर एक कारोबारी एलन मस्क ने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा वह जादुई व्यक्तित्व के स्वामी हैं। दुनिया के किसी भी देश की तुलना में इस समय भारत में सबसे अधिक काम करने की संभावनाएं हैं। मैं अगले दिनों में भारत मे काम शुरू करने की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हूं।   

पीएम मोदी ने ट्वीट किया-शानदार रही मस्क से मुलाकात

पीएम मोदी ने भी इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा आज आपसे शानदार मुलाकात हुई एलन मस्क। हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता जैसे विषयों पर खूब बातें कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में तकनीक को सुलभ और किफायती बनाने के लिए मस्क के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और कॉमर्शियल स्पेस सेक्टर में निवेश के अवसरों एक्सप्लोर करने के लिए मस्क को भारत में काम करने के लिए आमंत्रित किया। 

मस्क ने की पीएम मोदी और भारत की तारीफ

एलन मस्क ने कहा मैं भारत के भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हूं। भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में ज्यादा संभावनाएं हैं। पीएम मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं। मैं मोदी का फैन हूं। यह एक शानदार मुलाकात थी और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं।  मीटिंग से पहले से ही कहा जा रहा था कि एलन मस्क प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर बात कर सकते हैं। टेस्ला के भारत में काम शुरू करने की संभावनाओं पर एलन मस्क ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि टेस्ला जल्दी ही भारत में कामकाज शुरू करेगी।

टेस्ला और सरकार के बीच नहीं बनी थी बात
पिछले साल टेस्ला ने भारत आने की इच्छा जताई थी, लेकिन तब कंपनी और सरकार के बीच बात नहीं बन पाई थी। टेस्ला ने सरकार से पूरी तरह से असेंबल गाड़ियों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 100 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी करने की मांग की थी। कंपनी चाहती थी कि उसकी गाड़ियों को लग्जरी नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल माना जाए, लेकिन सरकार ने कहा था कि दूसरे देशों से इंपोर्ट किए जाने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ या कम करने का कोई भी इरादा नहीं है।

सरकार ने रखी थी भारत में ही प्लांट लगाने की शर्त

भारत सरकार ने कहा था कि अगर टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का कमिटमेंट करती है तो इंपोर्ट पर रियायत देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि, एलन मस्क चाहते थे कि पहले भारत में कारों की बिक्री की जाए, इसके बाद मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का विचार किया जाएगा। 27 मई 2022 को भी एक ट्वीट में रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने कहा था, 'टेस्ला ऐसे किसी लोकेशन पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी जहां उसे पहले से कारों को बेचने और सर्विस की परमिशन नहीं है। एलन मस्क का यह जवाब तब आया था जब ट्विटर यूजर मधु सुधन वी ने पूछा था- क्या टेस्ला फ्यूचर में भारत में एक प्लांट बना रही है?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com