बर्गर किंग का IPO पहले दिन ही मात्र 2 घंटों में पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब

बर्गर बेचने वाली जानी मानी कंपनी 'बर्गर किंग' ने अपना IPO निवेशकों के लिए आज यानी 2 दिसंबर से खोला है। कंपनी के तीन दिवसीय IPO के पहले दिन ही मात्र 2 घंटों के अंदर पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।
Burger King IPO fully subscribed in 1st Day
Burger King IPO fully subscribed in 1st Day Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

Burger King India IPO : जैसा कि, सभी जानते हैं कि, कंपनियां निवेशकों की मदद से पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती है। वहीं, आज यानि 2 दिसंबर को बर्गर बेचने वाली जानी मानी कंपनी 'बर्गर किंग' ने अपना IPO निवेशकों के लिए खोला है। कंपनी के तीन दिवसीय IPO के पहले दिन ही मात्र 2 घंटों के अंदर पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।

'बर्गर किंग' का IPO :

दरअसल, बर्गर कंपनी 'बर्गर किंग' का IPO निवेशकों के लिए आज सुबह खुला। IPO के खुलने से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक यानि मात्र 2 घंटे में बर्गर किंग के शेयर 1.5 गुना सब्सक्राइब हुए। कंपनी के IPO की डिमांड उम्मीद से काफी जबरदस्त रही। पहले दिन ही कंपनी का IPO पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। बता दें, बर्गर किंग ने इस IPO से 810 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा कंपनी ने इस IPO के प्राइस बैंड की वैल्यू 59-60 रुपए प्रति शेयर तय की है।

250 शेयरों का 1 लॉट :

बताते चलें, 'बर्गर किंग' के IPO में निवेशक कम से कम 250 शेयरों के लॉट (लॉट साइज) में निवेश कर सकेंगे। सरल शब्दों में समझाए तो, एक लॉट के लिए निवेशकों को लगभग 15 हजार रुपये का निवेश करना ही होगा। इसके अलावा कंपनी के IPO मे 450 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर की कंपनी QSR Asia प्राइवेट लिमिटेड 6 करोड़ शेयर बेचेगी। जिसकी वैल्यू अपर प्राइस बैंड के मुताबिक 360 करोड़ रुपए होगी। कंपनी ने बताया कि, वह इस फंड का इस्तेमाल नए स्टोर खोलने और कर्ज चुकाने में करेगी।

इश्यू के लीड मैनेजर :

बताते चलें, इस बिक्री के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सीएलएसए इंडिया, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल्स इश्यू के लीड मैनेजर हैं। इसके अलावा बर्गर किंग के IPO की रजिस्ट्रार कंपनी लिंक इनटाइम इंडिया लिमिटेड है। यह आवंटन और रिफंड का काम देख रही है।

14 दिसंबर को होगी कंपनी सूचीबद्ध :

बताते चलें, बर्गर किंग का यह तीन दिवसीय IPO आज यानि 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक खुला रहेगा। निवेशक इसमें 4 दिसंबर तक ही निवेश कर सकेंगे। कंपनी के इस IPO में शेयरों का आवंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा। इसके अलावा 14 दिसंबर को कंपनी को सूचीबद्ध किया जाएगा। बता दें, बर्गर किंग के पास वर्तमान में देशभर में 268 स्टोर हैं। जिसमें से 8 फ्रेंचाइजी एयरपोर्ट्स पर हैं और बाकी कंपनी ओन्ड हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com