राज एक्सप्रेस। कई समय से घाटे में चल रही सभी टेलिकॉम कंपनियां घाटे से उबरने के लिए अपने एक से एक प्लान मार्केट में लेकर उतरी है, जिनकी मदद से प्रतिस्पर्धा के इस दौर में इन कंपनियों ने एक दूसरे को टक्कर दी। इसी भीड़ में सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी शामिल है। वहीं, BSNL कंपनी अपने दो प्रीपेड प्लान्स लेकर मार्केट में उतरी है। कंपनी ने अपना इन प्लान्स कम और ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लांच किया है। चलिए देखते हैं, कंपनी क्या-क्या देगी इन प्लान्स के तहत...
BSNL के नए प्लान्स :
बता दें, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मार्केट में अपने दो नए प्लान्स लांच किये हैं। जिसकी जानकारी BSNL कंपनी ने अपने ट्वीटर अकॉउंट द्वारा दी है। इनमें से एक प्लान 600 दिनों की वैधता वाला और दूसरा प्लान 60 दिनों की वैधता वाला है। कंपनी ने इन प्लान्स में एक की कीमत 2,399 रूपये रखी है। हांलाकि, इन दोनों ही प्लान के तहत यूजर्स डाटा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
2,399 रुपये वाला प्लान:
BSNL कंपनी ने अपने 2,399 रुपये वाले प्लान के तहत ग्राहकों को प्रतिदिन किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा प्रदान करेगा। इस प्लान की वैधता 600 दिनों की होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस प्लान के तहत यूजर्स को डाटा नहीं दिया जाएगा। बताते चलें, कंपनी नई इस प्लान में 250 मिनट की डेली FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट सेट की गई है। एक बात का ध्यान रहें, इस प्लान का लाभ केवल चेन्नई और तामिलनाडु टेलिकॉम सर्किल के यूजर्स ही उठा सकते हैं। इस प्रीपेड प्लान के तहत यूजर्स को 60 दिनों के लिए फ्री रिंगबैक टोन भी ऑफर भी दिया जाएगा है। इस प्रीपेड प्लान का लाभ पहले से ही अंडमान निकोबार और जम्मू-कश्मीर टेलिकॉम सर्किल के अलावा सभी टेलिकॉम सर्किल के यूजर्स उठा रहे हैं।
96 रुपये वाला प्लान:
यदि BSNL के 96 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो, यह प्लान यूजर्स के लिए एक प्रमोशनल प्लान के तौर पर लांच किया गया था। इस प्लान के तहत ग्राहकों को प्रतिदिन किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलेगी। साथ ही इस प्लान की वैधता मई में 90 दिनों से घटाकर 60 दिनों की कर दी गई थी। यह प्लान को तामिलनाडु और चेन्नई टेलिकॉम सर्किल के लिए बंद कर दिया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।