आज के दिन गिरावट में खुले दोनों बेंचमार्क इंडेक्स
फार्मा, बैंक, एफएमसीजी और आईटी में बिकवाली जारी
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सपाट कारोबार कर रहे
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट में हुई है। सेंसेक्स आज गिरावट के साथ 72,396.97 अंक पर खुला और इसके बाद इसमें और गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स इस समय 10.52 बजे के आसपास 258.71 अंक की गिरावट के साथ 72,573.23 अंक पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 61.50 अंकों की गिरावट केा साथ 22,035.25 पर है। एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी की आज गिरावट में 21,947.90 पर शुरुआत हुई। इसके बाद से निफ्टी में लगातार गिरावट दिख रही है।
सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो फार्मा, बैंक, एफएमसीजी और आईटी में बिकवाली देखने को मिल रही है। जबकि, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं। जबकि, पिछले कारोबारी सत्र यानी 22 मार्च की बात करें तो इक्विटी बेंचमार्क बढ़त पर बंद हुए थे।
रेलटेल के शेयरों में तेजीः रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को 36.35 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद 26 मार्च को शुरुआती कारोबार में रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर की कीमत में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दरअसल, रेलटेल कारपोरेशन को वीएम वायर वर्चुअलाइजेशन लाइसेंस के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग से नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर तीन साल के सपोर्ट के लिए है। कंपनी ने बताया कि इस ऑर्डर को 19 जुलाई 2024 तक पूरा किया जाना है।
बता दें कि इसके पहले 21 मार्च को कंपनी को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से 99 करोड़ से अधिक का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के तहत, कंपनी कक्षा छह से 12 के लिए स्टूडेंट किट (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) सप्लाई करना है। इस कॉन्ट्रैक्ट को 13 जून 2024 तक पूरा किया जाएगा।
अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजीः अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के शेयर की कीमत में 26 मार्च के शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड (जीपीएल) में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने बताया है कि उनने गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड (जीपीएल) में एसपी ग्रुप की 56 प्रतिशत हिस्सेदारी और उड़ीसा स्टीवडोर्स लिमिटेड (ओएसएल) की 39 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है।
एचएएल को मिला निर्यात ऑर्डरः हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने गुयाना डिफेंस फोर्स (जीडीएफ), गुयाना सरकार के साथ दो हिंदुस्तान-228 कम्यूटर विमानों के साथ-साथ स्पेयर्स पार्ट्स, ग्राउंड हैंडलिंग उपकरण/ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, प्रशिक्षण, हैंड-होल्डिंग सेवाओं के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। जिस करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं, उसका कुल मूल्य लगभग 194 करोड़ रुपये है।
सांघी में अंबुजा ने हिस्सा बेचाः सांघी इंडस्ट्रीज की प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स ने न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता हासिल करने के लिए खुले बाजार में 51,66,000 इक्विटी शेयर बेच दिए हैं, जो पेड-अप इक्विटी का लगभग 2% है। अब सांघी इंडस्ट्रीज में अंबुजा की हिस्सेदारी पहले के 62.44% से घटकर 60.44% हो गई है।
पारादीप फॉस्फेट में गिरावटः केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा कंपनी के ओडिशा संयंत्र को बंद करने का नोटिस जारी करने के बाद 26 मार्च को शुरुआती कारोबार में पारादीप फॉस्फेट के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। जब तक कंपनी सीपीसीबी द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करती, तब तक प्लांट में परिचालन बंद रहेगा। पारादीप फॉस्फेट्स को भी परिचालन फिर से शुरू करने के लिए सीपीसीबी द्वारा लिखित अनुमति जारी करने की प्रतीक्षा करनी होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।