नई ऊंचाई पर बीएसई का सेंसेक्स, निफ्टी-50 ने भी बनाया सर्वकालिक उच्च स्तर का नया रिकॉर्ड

अनुकूल वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय इंडेक्स 7 मार्च के दिन नए हाई पर खुले। सेंसेक्स और एनएसई बेंचमार्क निफ्टी ने सर्वकालिक उच्च स्तर का नया रिकॉर्ड बना डाला।
Bombay Stock Exchange (BSE)
Bombay Stock Exchange (BSE)Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • आज गुरुवार को सुबह तेजी में खुले भारतीय शेयर बाजार, निवेशकों में दिखा उत्साह

  • बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निॉफ्टी ने बनाया आल टाइम हाई का नया रिकार्ड

  • एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, अमेरिकी बाजारों से भी अच्छे संकेत

राज एक्सप्रेस । अनुकूल वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार ने आज गुरुवार को बढ़त के साथ शुरुआत की। भारतीय इंडेक्स 7 मार्च के दिन नए हाई पर खुले और सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर 74,242.74 पर खुला और एनएसई बेंचमार्क निफ्टी पहली बार 22,500 के पार निकल गया। शुरूआत के बाद ही सेंसेक्स ने 74,245.17 पर पहुंचकर नया ऑलटाइम हाई बना डाला। इस समय 10:01 बजे सेंसेक्स 2.41 अंक की गिरावट के साथ 74,083.58 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 इस समय तेजी में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 14 गिरावट में दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह निफ्टी 0.70 अंक की गिरावट के साथ 22,473.35 पर है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबारः एशियाई बाजारों में आज के दिन मिलाजुला कारोबार दिख रहा है। गिफ्ट निफ्टी 59.50 अंकों की तेजी के साथ 22,652.50 के स्तर पर है। जबकि, निक्केई 247.31 अंक की कमजोरी के साथ 39,844.42 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स की चाल सपाट दिख रही है। यह 10 अंक यानी 0.3 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ताइवान का बाजार 277.40 अंक यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 19,773.44 के स्तर पर है। जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 53.35 अंक यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 16,381.27 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, कोस्पी में 0.49 फीसदी की बढ़त दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 6.42अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,046.72 के स्तर पर ट्रेड करता दिख रहा है।

अमेरिकी बाजार में तेजी के संकेतः वॉल स्ट्रीट में बुधवार को तेजी देखने को मिली। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने निवेशकों को आश्वस्त किया है यद्यपि मुद्रास्फीति पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है, पर इस साल दर में कटौती की उम्मीद की जा सकती है। इसके बाद बेंचमार्क अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड एक महीने के निचले स्तर पर आ गई। कल डॉउजोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 75.86 अंक या 0.2 प्रतिशत बढ़कर 38,661.05 पर, एसएंडपी 500 26.11 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 5,104.76 पर और नैस्डैक कंपोजिट 91.96 अंक या 0.58 प्रतिशत तेजी के साथ 16,031.54 के स्तर पर पहुंच गया।

एफआईआई का निवेशः कल 06 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,766.75 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2,149.88 करोड़ रुपए की खरीदारी की। एफएंडओ बैन में आने वाले शेयरः एनएसई ने मणप्पुरम फाइनेंस और महानगर गैस को 7 मार्च के लिए एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है, जबकि ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची में बरकरार रखा है। बताते चलें कि एफएंडओ सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

आईआईएफएल फाइनेंसः फाइनेंस और इनवेस्टमेंट सर्विसेज प्रदाता कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस के शेयरों के लिए स्टॉक एक्सचेंजेस ने सर्किट लिमिट घटाकर 10 प्रतिशत कर दी है। पहले यह लिमिट 20 प्रतिशत थी। सर्किट लिमिट कम होने का मतलब है कि अब इंट्रा डे में शेयर के 10 प्रतिशत टूटने पर लोअर सर्किट और 10 प्रतिश चढ़ने पर अपर सर्किट लग जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com