ग्रीन जोन में बंद हुआ बीएसई सेंसेक्स और एनएसई बेचमार्क निफ्टी, निवेशकों के डूबे 1.84 लाख करोड़

वैश्विक शेयर बाजारों में मिले-जुले संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में काफी उठा-पटक देखने को मिली। अंततः बाजार तेजी में बंद हुआ।
BSE and NSE
BSE and NSE Raj Express
Published on
Updated on
3 min read

हाईलाइट्स

  • बाजार को गिरावट से बाहर निकालने में बैंकिंग शेयरों से दिया अच्छा सहयोग

  • आज के दन मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों की वजह से गिरा शेयर बाजार

  • इसी रस्साकसी की वजह से आज बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला

राज एक्सप्रेस। वैश्विक शेयर बाजारों में मिले-जुले संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में काफी उठा-पटक देखने को मिली। शेयर बाजार की आज सुबह तेजी में शुरुआत के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 कुछ ही देर बाद गिर गए। लेकिन बाद में दोनों बेंचमार्क इंडेक्सों ने अच्छी बढ़त दर्ज की । बाद के समय में उतार चढ़ाव जारी रहा। बाजार बंद होने के ठीक पहले आई तेजी की वजह से बाजार तेजी में बंद हुआ। शेयर बाजार को आज गिरावट से बाहर निकालने में बैंकिंग शेयरों से अच्छा सहयोग दिया। आज के दिन मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों ने बाजार को नीचे लाने का प्रयास किया। इसी रस्साकसी में आज बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी 50 के आज 27 और सेंसेक्स के 16 शेयर बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे हैं।

आखिरी समय में बढ़त के साथ बंद हुए बेंचमार्क इंडेक्स

हालांकि, खास बात यह रही कि दिन के आखिरी समय में बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप आज 1.84 लाख करोड़ रुपये घट गया। यानी आज निवेशकों को 1.84 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आज के दिन मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में भारी बिकवाली देखने को मिली। एमपीसी की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने की वजह से कंपनियों में निराशा फैली हुई है। इसी निराशा की वजह से आज शेयरे बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स आज दिन के आखिरी समय में 167.06 अंक की उछाल के साथ 71595.49 और निफ्टी 64.55 अंक की गिरावट के साथ 21782.50 पर बंद हुआ।

386.36 लाख करोड़ रह गया बीएसई का मार्केट कैप

एक दिन पहले 8 फरवरी को बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों का कुल मार्केट कैप 388.21 लाख करोड़ रुपये था। आज 8 फरवरी को यह गिरकर 386.36 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। यानी निवेशकों की पूंजी में आज 1.84 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई के बेंचमार्क सेंसेक्स पर 30 शेयर सूचीबद्ध हैं। 30 शेयरों में से 16 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी आज एसबीआई, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक में देखने को मिली। जबकि, दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और एनटीपीसी आज के टॉप लूजर रहे हैं। बीएसई के 3932 शेयरों में आज के दिन कारोबार देखने को मिला। जिसमें 1316 शेयरों में आज तेजी देखने को मिला, जबकि 2518 शेयरों में गिरावट रही। आज 98 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। जबकि, 357 शेयरों ने 52 हफ्ते का उच्च स्तर छू लिया

एनएसई के एमकैप में 2.85 लाख करोड़ की कमी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) बाजार में आज 2661 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। आज के दिन गिरावट में बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। आज 1712 शेयर गिरावट में बंद हुए जबकि 853 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 96 शेयरों में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। एनएसई ने 74 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 173 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया। 172 शेयरों ने आज 52 वीक का नया हाई बनाया। जबकि 30 शेयरों ने 52 वीक के लो का स्पर्श किया। आज के दिन बीईसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 382.87 लाख करोड़ रुपए या 4.61 ट्रिलियन डालर हो गया। आज एनएसई के मार्केट कैप में कल के 385.72 लाख करोड़ या 4.65 ट्रिलियन डालर की तुलना में 2.85 लाख करोड़ रुपए या 0.04 ट्रिलियन की कमी आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com