यह पहली बार है जब शेयर बाजार ने 4,01.36 लाख करोड़ की सीमा को छुआ है
यहां पहुंचकर बीएसई ने 5 ट्रिलियन डॉलर के ड्रीम मार्क पर पहुंचने की दस्तक दे दी है
बीएसई मार्केट अब बढ़कर 4.84 ट्रिलियन डॉलर की सीमा पर पहुंच गया है
एनएसई का मार्केट कैप भी तेज बढ़ोतरी के साथ 4.76 ट्रिलियन डालर पर पहुंचा
राज एक्सप्रेस : शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी में हुई है। सेंसेक्स आज सुबह 74,953.96 अंक पर हरे निशान में खुला। 9.38 बजे सेंसेक्स 225.23 अंक की तेजी के साथ 4,908.93 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। उधर, एनएसई का निफ्टी भी हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। निफ्टी आज सुबह 22,720.25 अंक पर बढ़त के साथ खुला। इस समय निफ्टी 78.70 अंक की तेजी के साथ 22,721.45 पर ट्रेड कर रहा है। आज की तेजी के बीच बीएसई ने आज बुधवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। बीएसई का मार्केट कैप अब बढ़कर 4,01.36 लाख करोड़ या 4.84 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। यह एक उपलब्धि है, जिसे भारतीय शेयर बाजार ने पहली बार हासिल किया है। यहां पहुंचकर शेयर बाजार 5 ट्रिलिय़न डालर के ड्रीम मार्क के काफी करीब पहुंच गया है।
बीएसई पर इस समय टानला प्लेटफार्म, गुजरात खनिज विकास निगम, वेदांता, पीबी फिनटेक लिमिटेड, पीबी फिनटेक लिमिटेड, गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड टॉप गेनर हैं, जबकि ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड, इंडस टावर्स लिमिटेड टॉप लूजर हैं। इस समय बीएसई के 3,073 शेयरों में कारोबार होता दिख रहा है, जिनमें 1,734 बढ़त में हैं, जबकि 1,247 गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि तेजी के साथ ट्रेड करने वाले शेयरों की संख्या इस समय ज्यादा है। 92 शेयरों में इस समय कोई गतिविधि होती नहीं दिखाई दे रही है।
86 शेयर 52वीक हाई को छू चुके हैं, जबकि 5 शेयरों ने 52वीक लो को छू लिया है। शेयर बाजार तेजी के बीच बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 4,01.36 लाख करोड़ हो गया है, जो कि एक रिकार्ड है। उधर, एनएसई पर पंजीकृत कुल कंपनियों मे्ं से 2,230 के शेयरों ट्रेडिंग हो रही है। आज सुबह के सत्र में 1,235 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है, जबकि 919 शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है। 76 शेयरों में इस समय कोई बदलाव होता नहीं दिखाई दे रहा है। एनएसई के 52 शेयर अपर सर्किट में चले गए हैं, जबकि 36 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है। 84 शेयर 52वीक हाई पर जा पहुंचे हैं, जबकि 9 शेयरों ने 52वीक के लो को छू लिया है। एनएसई पर इस समय बीपीसीएल, कोल इंडिया, टाटा स्टील, हिंडाल्को और कोटक बैंक टॉप गेनर हैं, जबकि डिविसलैब, सन फार्मा, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ और अपोलो हास्पिटल आज के टॉप लूजर हैं।
निवेशकों के लिए सुखकर बात यह है कि लंबे समय से चली आ रही रैली शेयर बाजार में अभी भी बरकरार है। शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। नए वित्त वर्ष में शेयर बाजार का मार्केट कैप लगातार नए नए रिकार्ड बना रहा है। पिछले एक साल के दौरान घरेलू बाजार में 25 से 30 फीसदी के रेंज में तेजी देखने को मिली है। तमाम शेयरों में देखने को मिली शानदार रैली का फायदा पूरे घरेलू शेयर बाजार को हुआ है। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सुबह के सेशन में बीएसई मार्केट कैप बढ़कर 4,01.36 लाख करोड़ हो गया है, जो कि एक रिकार्ड है।
यह पहली बार है जबकि देश के किसी शेयर बाजार ने 4,01.36 लाख करोड़ की सीमा को छुआ है। यह उपलब्धि हासिल करके बीएसई ने 5 ट्रिलियन डॉलर के ड्रीम मार्क पर पहुंचने की दस्तक दे दी है। डालर में देखें तो बीएसई मार्केट कैप अब बढ़कर 4.84 ट्रिलियन डॉलर की सीमा पर पहुंच गया है। आपको याद होगा कि बीएसई मार्केट कैप पहली बार नवंबर 2023 के अंत में 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकला था। इसके पांच माह बाद ही बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 5 ट्रिलियन डॉलर के करीब जा पहुंचा है। एनएसई ने भी दिसंबर 2023 की शुरुआत में 4 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया था। डॉलर में देखें तो यह 4.76 ट्रिलियन डालर हो गया है। एनएसई भी तेजी से 5 ट्रिलियन के ड्रीम टार्गेट के पीछे चल रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।