हाइलाइट्स :
अमेजन के फाउंडर जेफ़ बेजोस पर लगा मानहानि का लांछन
यह लांछन बेजोस की गर्लफ्रेंड के भाई द्वारा ही लगाया गया
गर्लफ्रेंड ने बताए सभी आरोप बेबुनियाद
मामले की सुनवाई अब कोर्ट करेगा
राज एक्सप्रेस। आपने कई बार सुना होगा किसी के पास कितना भी पैसा हो, लेकिन यदि उसके ऊपर लांछन लग जाये तो, हर जगह वो चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही कुछ दुनियाभर में बहुचर्चित शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) के फाउंडर (CEO) जेफ़ बेजोस के साथ भी हुआ है, हालांकि, वो अपनी अमीरी को लेकर पहले ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब बेजोस के ऊपर उन्हीं की गर्लफ्रेंड के भाई द्वारा मानहानि का आरोप लगाया गया है। जिसके चलते बेजोस और अधिक चर्चा में घिर गए हैं। इस केस की सुनवाई अब कोर्ट में होगी।
क्या है मामला :
दरअसल, अमेजन के फाउंडर जेफ़ बेजोस का घरेलू मामला अब पब्लिकली होता नजर आ रहा है क्योंकि, उनके घर का मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है। जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के भाई माइकल सांचेज ने बेजोस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है। माइकल का आरोप है कि, बेजोस ने उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की कोशिश की है, उन्होंने उनके पड़ोसियों के सामने ही उनके घर पर FBI द्वारा छापेमारी करवाई थी। हालांकि, इस मामले में बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन ने अपने भाई द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद और झूठ बताया है।
माइकल सांचेज पर भी लगे गंभीर आरोप :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एमेजॉन के फाउंडर जेफ़ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। वहीं, उनके लारेन सांचेज के साथ एक्सट्रामैरिटल रिलेशनशिप का खुलासा बीते साल जनवरी में ‘नेशनल इंक्वायरर’ ने दोनों के मेसेजों के आधार पर किया था। वहीं ‘नेशनल इंक्वायरर’ के द्वारा माइकल सांचेज पर भी गंभीर आरोप लगाए गए थे, उनपर आरोप था कि, उन्होंने महज 2 लाख डॉलर के बदले आपत्तिजनक तस्वीर और टेक्स्ट लीक किये थे।
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट :
‘वॉल स्ट्रीट जनरल’ की एक रिपोर्ट डरा पिछले हफ्ते ही बेजोस की फोन टैपिंग स्कैंडल में माइकल सांचेज से जुड़ा खुलासा हुआ था। इस रिपोर्ट में साफ़ तौर पर बताया गया था कि, बेजोस की गर्लफ्रेंड के भाई माइकल सांचेज ने ‘नेशनल इंक्वायरर’ को फोटो बेचने के लिए बात की थी। इस बात के बाद ही लॉरेन और जेफ बेजोस केरिलेशन का खुलासा हुआ था। इस बारे में बेजोस की गर्लफ्रेंड का कहना है कि, लीक स्कैंडल मामले में उनके भाई ने खुद को निर्दोष बताया है और इसलिए ही उन्होंने अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए बेजोस के खिलाफ मानहानि का मामला कोर्ट में दर्ज करवाया है।
कैसे शुरू हुआ मामला :
मैनहट्टन में अभियोजन पक्ष के मुताबिक, उनके पास इस बात के सबूत हैं कि, बेजोस की ग्रलफ्रेंड ने ही अपने भाई को ( बेजोस और उनके) टेक्सट मैसेज दिए थे, जिसकी मदद से उसके भाई ने बेजोस की फोटोज 'नेशनल इंक्ववायरर' को बेच दिए और यही से यह मामला शुरू हो गया और आगे चल कर विवाद का रूप लेता गया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।