राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण लगभग सभी कंपनियों को आर्थिक नुकसान है। परंतु इसी बीच भारत की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी सरकारी कंपनी 'भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड' (BPCL) पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है ,क्योंकि हाल ही में कंपनी ने अपने जून तिमाही के आंकड़े जारी किए। जिसके अनुसार, कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ।
BPCL का मुनाफा :
भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (BPCL) कंपनी को वित्त वर्ष 2020 की जून तिमाही में 2,076.17 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जो कि, पिछले साल की तुलना में दोगुना है। कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी को पिछले साल की सामान अवधि में 1,075.12 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के आंकड़ों में यह फायदा ऐसे समय में दिखाई दिया है, जब सरकार इस कंपनी को बेचने का पूरा मन बनाए बैठी है।
निजीकरण की प्रक्रिया :
एक तरफ देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी BPCL तिमाही में दुगना मुनाफा कमाया कमाया है और वहीं दूसरी तरफ कंपनी के निजीकरण (Privatization) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कंपनी के निजीकरण के लिए साल 2019 के नवंबर माह में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सरकार को BPCL में अपनी लगभग पूरी 52.98% हिस्सेदारी बेचने के लिए मंजूरी दे दी थी। इसके अलावा कंपनी को भंडार में रखे कच्चे तेल पर हुए मुनाफे से ही BPCL ने उसके रिफाइनिंग मार्जिन और ईंधन बिक्री में हुए नुकसान की भरपाई कर दी है।
EOI जमा करने की डेडलाइन :
बताते चलें, सरकार द्वारा BPCL के लिए EOI(रुचि पत्र) जमा करने की डेडलाइन तीसरी बार आगे बढ़ाते हुए 30 सितंबर 2020 तक की तय कर दी है। गौरतलब है कि, EOI के द्वारा इच्छुक निवेशों से जुड़ी जानकारी हासिल होती है। सरकार द्वारा BPCL में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर प्रस्ताव की पेशकश की है। बताते चलें, सरकार के पास BPCL के लगभग 114.91 करोड़ शेयर यानि 52.98% हिस्सेदारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।