भारत की कई मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, जानिए क्या है पूरा मामला?
राज एक्सप्रेस। आखिरकार ट्विटर ने बड़ा फैसला करते हुए रात 12 बजे से अपने प्लेटफॉर्म पर लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया है। ये ऐसे अकाउंट्स हैं, जिन्हें फ्री में ब्लू टिक मिला हुआ था। यानि ब्लू टिक के लिए उन्होंने पे नहीं किया था। ट्विटर के इस फैसले के बाद भारत की कई मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। इनमें राहुल गांधी, सचिन तेंदुलकर, योगी आदित्यनाथ, मायावती, शाहरुख खान, सलमान खान, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, अक्षय कुमार सहित कई बड़े नाम शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
क्या है ट्विटर की ब्लू टिक पेड सर्विस?
दरअसल एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद पेड ब्लू टिक सर्विस शुरू करने का ऐलान किया था। यह सर्विस अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में पहले ही शुरू की जा चुकी है। भारत में भी इस सर्विस को काफी समय पहले लॉन्च किया जा चुका है। इसके तहत अगर कोई यूजर ट्विटर पर अपना ब्लू टिक रखना चाहता है तो उसके लिए उसे पैसे देने होंगे।
ब्लू टिक के लिए कितने पैसे लगेंगे?
ट्विटर की पेड ब्लू टिक सर्विस के अनुसार वेब यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 650 रूपए महीना जबकि 6800 रूपए सालाना चुकाना होगा। वहीं मोबाइल यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 900 रुपए महीना चुकाने होंगे।
तीन तरह के टिक :
बता दें कि पहले ट्विटर पर सिर्फ ब्लू टिक दिए जाते थे, लेकिन अब ग्रे टिक और गोल्डन टिक भी दिए जा रहे हैं। ग्रे टिक सरकार से संबंधित अकाउंट को दिए जा रहे हैं, वहीं गोल्डन टिक कंपनियों को दिए जा रहे हैं। वहीं अन्य यूजर को ब्लू टिक दिए जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पैसे चुकाने होंगे।
कई लोगों के अकाउंट पर अब भी ब्लू टिक :
अब कई लोगों के मन में यह सवाल होगा कि देश में अभी भी कई मशहूर हस्तियां हैं, जिनके अकाउंट पर ब्लू टिक दिख रहा है। जैसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस नेता सचिन पायलट सहित कई लोगों के ट्विटर अकाउंट पर अब भी ब्लू टिक मौजूद है। इसका कारण यह है कि उन्होंने ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।