काफी समय की गिरावट के बाद Cryptocurrency मार्केट हुआ हरा भरा

पिछले काफी समय से Bitcoin सहित कई Cryptocurrency में गिरावट का दौर जारी था। वहीं, अब इसमें बढ़त का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज Cryptocurrency बाजार हरा भरा नज़र आया।
काफी समय की गिरावट के बाद Cryptocurrency मार्केट हुआ हरा
काफी समय की गिरावट के बाद Cryptocurrency मार्केट हुआ हरा Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक ऐसी करेंसी है, जो ज्यादातर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इसको लेकर कई नियम निर्धारित किए गए हैं। क्योंकि, कई देशों में इसे इल्लीगल भी माना जाता है। क्रिप्टोकरेंसी में सबसे ज्यादा नाम जो सुना जाता है वो बिटकॉइन (Bitcoin) का है और बिटकॉइन आज कल काफी ट्रैंड में चल रहा है। आज कल आपने हर किसी को बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने की बात कहते सुना होगा। पिछले काफी समय से Bitcoin सहित कई Cryptocurrency में गिरावट का दौर जारी था। वहीं, अब इसमें बढ़त का सिलसिला शुरू हुआ है। इसी कड़ी में आज Cryptocurrency का बाजार हरा भरा नज़र आया।

Cryptocurrency बाजार हुआ हरा भरा :

दरअसल, बजट के दौरान निर्मला सीतारमण द्वारा भारत में डिजिटल करेंसी लांच करने की बात कहने के बाद से इस मामले में लगातार कोई न कोई नया बयान सामने आ रहा था। जिसके बाद क्रिप्टो मार्केट के नंबर वन पर रहने वाली वर्चुल कॉइन Bitcoin की कीमत में कई बार गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अब Bitcoin में बढ़त दर्ज होने का दौर शुरू हो चुका है और इस प्रकार गुरुवार को Bitcoin की कीमत में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। इस प्रकार आज ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 3.46% की बढ़त के साथ 900.17 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है। इस बढ़त के तहत Bitcoin और Ethereum जैसी Cryptocurrency में काफी बढ़त दर्ज हुई है।

अन्य Cryptocurrency का हाल :

Coinmarketcap द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह Bitcoin की कीमत में 3.69% का उछाल आया है। इस बढ़त के साथ Bitcoin की कीमत 20,217.94 डॉलर पर ट्रेड करती नज़र आई। जबकि, दूसरा दूसरा सबसे लोकप्रिय कॉइन Ethereum की कीमत में पिछले 24 घंटों में 5.38% तक की बढ़त दर्ज हुई है और यह बढ़कर 1,112.36 डॉलर पर पहुंच गया। Cryptocurrency मार्केट में गुरुवार को बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 42.9% और इथेरियम का प्रभुत्व15.0% दर्ज किया गया है। जबकि अन्य Cryptocurrency की बात करें तो उनकी कीमत कुछ इस प्रकार रही है।

  • पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) की कीमत $0.6447, बदलाव: +18.51%

  • एवलॉन्च (Avalanche) की कीमत $18.92, बदलाव: +10.78%

  • शिबा इनु (Shiba Inu) की कीमत $0.00001048, बदलाव: +3.96%

  • एक्सआरपी (XRP) की कीमत $0.3214, बदलाव: +2.88%

  • पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) की कीमत $6.48, बदलाव: +1.43%

  • डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) की कीमत $0.06149, बदलाव: +1.53%

  • सोलाना (Solana – SOL) की कीमत $34.61, बदलाव: +4.42%

  • कार्डानो (Cardano – ADA) की कीमत $0.4347, बदलाव: +3.14%

  • ट्रोन (Tron – TRX) की कीमत $0.06609, बदलाव: +1.30%

  • बीएनबी (BNB) की कीमत $232.34, बदलाव: +3.85%

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com