ATF पर वैट में हुई कटौती से बिहार से उड़ानें होंगी सस्ती
ATF पर वैट में हुई कटौती से बिहार से उड़ानें होंगी सस्ती Syed Dabeer Hussain - RE

ATF पर वैट में हुई कटौती से बिहार से उड़ानें होंगी सस्ती

बिहार में महंगाई के बीच राज्य सरकार ने हवाई यात्रा को सस्ता करने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। इस फैसले के तहत विमान ईंधन की कीमतों में आज एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर वैट में कटौती की है।
Published on

बिहार, भारत। अगर आप ज्यादातर हवाई यात्रा करते है तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, भारत में अलग अलग राज्यों में कोरोना के चलते कई महीनों तक लॉकडाउन का बुरा प्रभाव हवाई यात्राओं पर भी नजर आया था। इन रज्यों में बिहार का नाम भी शामिल है। जिसके तहत एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़त दर्ज हुई थी और हवाई यात्रा महंगी हो गई थी, लेकिन अब बिहार में पहले ही बढ़ चुकी महंगाई के बीच वह की राज्य सरकार ने हवाई यात्रा को सस्ता करने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। इस फैसले के तहत विमान ईंधन की कीमतों में आज एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर वैट में कटौती की है।

ATF पर वैट में की गई कटौती :

यदि आप जल्द ही बिहार से कहीं हवाई यात्रा करने का मन बना रहे है तो, थोड़ा रुक जाएं और पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। क्योंकि बिहार से विमानों के किराए में कमी दर्ज हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, बिहार की राज्य सरकार ने हवाईअड्डे पर विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर लगने वाले वैट में कटौती की है। ATF पर वैट में 4% की कटौती की गई है। जबकि पहले यह 29% था। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब से हवाई अड्डे पर ATF की बिक्री पर मात्र 4% का वैट चार्ज किया जाएगा। इसका सीधा असार विमान ईंधन पर पड़ेगा। इससे उसकी कीमतों में गिरावट दर्ज होगी जिससे विमानों का किराया खुद बा खुद कम हो जाएगी।

4% के लिए दी गई मंजूरी :

बताते चलें, बिहार सरकार ने राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद यह फैसला किया। हवाइ अड्डा एविएशन टरबाइन फ्यूल पर वैट में कटौती का यह फैसला विमानों की आवाजाही को बढ़ाने के मकसद से लिया गया है। सरकार द्वारा 4% के लिए मंजूरी दी गई है। बता दें, सरकार द्वारा राष्ट्रीय नगर विमानन नीति 2016 के तहत राज्य में उड़ानों के जरिए क्षेत्रीय संपर्कता बढ़ाने हेतु यह कदम उठाया गया है।

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव का कहना :

इस मामले में कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'राज्य में बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए बिहार आपदा प्रबंधन सेवा शर्त नियमावली 2022 को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत पद सृजित किये जायेंगे। इन पदों पर बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जायेगी। नियमावली के आलोक में पदों का सृजन भी किया जायेगा। कैबिनेट की बैठक में कूल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com