BharatPe के CEO सुहैल समीर ने छोड़ा अपना पद, उनके स्थान पर चुने गए ये शख़्स
राज एक्सप्रेस। कई बार किसी बड़ी कंपनी के कर्मचारियों या उच्च पद पर पदस्थ अधिकारी को भी किसी व्यक्तिगत कारण या किसी अन्य कारणों के चलते अपना इस्तीफा देना पड़ता है। वहीं, अब यह खबर सामने आई है कि, फिनटेक यूनिकॉर्न भारतपे (BharatPe) के CEO सुहैल समीर ने अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आज अपना इस्तीफा भी दे दिया है। हालांकि, वह कंपनी का हिस्सा अभी भी रहेंगे।
BharatPe के CEO ने दिया इस्तीफा :
दरअसल, फिनटेक यूनिकॉर्न भारतपे (BharatPe) के CEO सुहैल समीर ने कंपनी से अपना इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि, वह अब कंपनी में स्ट्रैटेजिक एडवाइजर के तौर पर काम करेंगे। इसके अलावा कंपनी ने BharatPe के नए CEO के नाम का भी चुनाव कर लिया है। कंपनी ने बताया है कि, आगे के लिए BharatPe के नए CEO के रूप में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नलिन नेगी को नियुक्त किया गया है। बता दें, सुहैल समीर को इस पद के लिए मार्च 2022 में पूर्व को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर के इस्तीफा देने के बाद नियुक्त किया गया था और उन्हें अपना इस्तीफा फाइनेंशियल इरेगुलेरिटी या फंड की हेराफेर के आरोपों के चलते देने पड़ा था।
BharatPe का बयान :
BharatPe द्वारा इस मामले की जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि, 'कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुहैल समीर ने पद छोड़ दिया है। हालांकि, समीर 7 जनवरी 2023 से स्ट्रैटेजिक एडवाइजर के रूप में कंपनी को अपनी सेवाएं देते रहेंगे। वहीं मौजूदा चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नलिन नेगी को अंतरिम CEO निुयक्त किया गया है। नलिन नेगी के लिए एक बेदह सहज ट्रांजीशन होगा, जिसे कंपनी के बिजनेस को मजबूती से चलाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझेदारी करने के लिए CEO नियुक्त किया गया है। कंपनी को जब तक नया CEO नहीं मिल जाता, तब तक नलिन नेगी अंतरिम CEO के तौर पर काम करेंगे।'
नलिन नेगी और सुहैल समीर का बयान :
अंतरिम CEO बनने के बाद नलिन नेगी ने कहा, 'हम अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और भारत में एक फिनटेक लीडर के रूप में अपनी निरंतर सफलता के लिए तत्पर हैं।' बताते चलें, नलिन नेगी SBI कार्ड में CFO के तौर पर 10 सालों तक अपनी सेवा दे चुके हैं। उन्होंने अगस्त 2022 में BharatPe ज्वाइन किया था। उधर CEO का पद छोड़ने समय सुहैल समीर ने कहा, 'मैं स्ट्रैटिजिक एडवाइजर की भूमिका में BharatPe की ग्रोथ क्षमता हासिल करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और एक फुल टाइम इनवेस्टर के रूप में अपनी यात्रा के अगले चरण का इंतजार कर रहा हूं।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।