BHEL
BHELRaj Express

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स को वित्तवर्ष 2024 की पहली तिमाही में 187.99 करोड़ रुपये हुआ कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा

भेल ने 4 अगस्त को 2024 की पहली तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी को 2024 की पहली तिमाही में घाटा हुआ है।
Published on

हाईलाइट्स

  • पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5,595.47 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,006.50 करोड़ रुपये था

  • कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,117.20 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 4,742.28 करोड़ थी

राज एक्सप्रेस। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल) ने 4 अगस्त को 2024 की पहली तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी को 2024 की पहली तिमाही में 187.99 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ है। पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5,595.47 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,006.50 करोड़ रुपये था। इस बीच कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,117.20 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 4,742.28 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी का खर्च बढ़कर 5,595.47 करोड़ हुआ

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने आज 4 अगस्त को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी द्वारा दायर की गई बीएसई फाइलिंग से पता चला कि कंपनी ने 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का घाटे का सामना करना पड़ा है। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंपनी को 187.99 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा दर्ज किया। तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5,595.47 करोड़ रुपये हो गया। जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 5,006.50 करोड़ रुपये था।

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है भेल

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने शुक्रवार अपने वित्तीय नतीजे जारी करते हुए बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा पिछले साल की तुलना में बढ़कर 343.89 करोड़ रुपये हो गया है। घाटा बढ़ने का मुख्य कारण खर्च का बढ़ना है। लिहाजा कंपनी को 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 187.99 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ।

खबर आने के बाद भेल के शेयर धड़ाम

2024 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले की समान अवधि में 5,006.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,595.47 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,117.20 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 4,742.28 करोड़ रुपये रही थी। यह खबर सामने आने के बाद आज के कारोबार में भेल के शेयर में दूसरे प्रहर में 1.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और भेल का शेयर 98.90 रुपए पर आ गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com