आटे की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने ढ़ाई लाख मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन किया
त्योहारी और चुनावी मौसम में लगातार बढ़ते गेहूं के दामों को थामने के प्रयासों में जुटी केंद्र सरकार
अपनी कई एजेंसियों के माध्यम से प्याज और चने की दाल पहले से ही उपलब्ध करा रही है केंद्र सरकार
राज एक्सप्रेस । त्योहारी और चुनावी मौसम में लगातार बढ़ते गेहूं के दामों के बीच केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देने के प्रयास के तहत देशभर में 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से 'भारत आटा' उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इसके लिए ढ़ाई लाख मीट्रिक टन गेहूं का एलॉकेशन विभिन्न सरकारी एजेंसियों को किया गया है। उन्होंने कहा कि त्यौहारी मौसम में लोगों को उचित मूल्य पर आटा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने यह पहल की है। दिल्ली में आटा उपलब्ध करा दिया गया है। जल्दी ही इसे देश के अन्य राज्यों में उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा केंद्र सरकार अपनी विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से सस्ती दर पर दाल और प्याज जैसी चीजें भी उपलब्ध करा रही है, जिनके दामों में हाल के दिनों में तेजी देखने को मिल रही है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में सोमवार को आटा वितरण की शुरुआत कर दी है। इस आटे को 10 किलोग्राम और 30 किलोग्राम की पैकिंग में उपलब्ध कराया गया है। यह आटा दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों में 2 हजार आउटलेट के माध्यम से बेचा जाएगा। इसका नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ), सफल, मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थानों के जरिए वितरण किया जाएगा।
इस समय मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में त्योहारी मौसम में गेंहू, दाल और प्याज की बढ़ती कीमतों ने सरकार के लिए चिंता पैदा कर दी है। इस समय नान ब्रांडेड आटे की फुटकर औसत कीमत देशभर में लगभग 35 से 40 रुपए के आसपास है। जबकि, ब्रांडेड आटा 40 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम कीमत पर बिक रहा है। वैश्विक खाद्य पूल में कमी आने और घरेलू स्तर पर कम उत्पादन की वजह से इस साल गेंहू की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
गेहूं की कीमत बढ़ने से लोगों को इस त्योहारी मौसम में कोई परेशानी न हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने कम मूल्य पर आटा बेचने का फैसला किया है। इस समय बाजार में आशीर्वाद आटा 41.50 रुपए प्रतिकिलोग्राम बिक रहा है। जबकि सिल्वर क्वाइन 31.50 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। फार्च्यून आटा 44 रुपए प्रति किलोग्राम है। अन्नपूर्णा आटा 69.50 रुपए प्रति किलोग्राम है। जबकि नेचर फ्रेश 42 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। इस महंगाई में लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इस लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 27.50 रुपए प्रति किलो की कीमत पर 'भारत आटा' उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
प्याज की बढ़ी कीमतों से कंज्यूमर्स को राहत देने के लिए सरकार नाफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से केंद्र सरकार ₹25 किलो के मूल्य पर मध्यप्रदेश समेत पूरे में प्याज बेच रही है। एनसीसीएफ 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल स्टोर्स पर उचित मूल्य की प्याज बेच रही है। जबकि नेफेड 21 राज्यों के 55 शहरों में 329 रिटेल स्टोर्स पर उचित मूल्य में प्याज बेच रही है। वहीं केंद्रीय भंडार ने भी बीते शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में प्याज की रिटेल सेल अपनी आउटलेट्स से शुरू कर दिया है। मदर डेयरी सफल आउटलेट्स पर भी इसे उपलब्ध कराया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।