राज एक्सप्रेस। यदि आप बैंक कर्मचारी है तो, आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि सरकार अब बैंक कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी करने को लेकर विचार कर रही है। जी हां, बुधवार को इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बीच हुई बैठक के दौरान बैंक कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर अंतिम फैसला लिया गया है।
संघटनों का फैसला :
दरअसल, बुधवार की सुबह से इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बीच एक लंबी बैठक चली। इस बैठक में काफी चर्चा करने के के बाद दोनों संगठनों द्वारा देर शाम बैंक कर्मचारियों के वेतन में 15% की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया। बताते चलें, IBA और UFBU दोनों संघटनों के बीच यह बैठक मुंबई के SBI के मुख्यालय में आयोजित की गई थी। बताते चलें, इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) को पब्लिक और प्राइवेट और विदेशी तीनों तरह के बैंकों सहित 37 बैंकों के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने को लेकर फैसला लेने का अधिकार प्राप्त है।
नवंबर 2017 से प्रभाव में आएगी वृद्धि :
इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बीच हुई इस बातचीत के दौरान तय किया गया है कि, कर्मचारियों के वेतन में यह वृद्धि नवंबर 2017 से प्रभाव में आएगी। यानी की वेतन और भत्तों में सालाना 15% बढ़ोतरी 31 मार्च 2017 के वेतन बिल के आधार पर की जाएगी। बताते चलें, कर्मचारियों की पे-स्लिप में आने वाले मदों के अनुसार, वेतन पर 7,898 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय होगा।
7,900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ :
बता दें, IBA और UFBU के बीच बैंक कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर बातचीत साल 2017 के मई माह से ही चल रही थी। खबरों के अनुसार, इस फैसले से बैंकों पर 7,900 करोड़ रुपये का बोझ अतिरिक्त सालाना बढ़ेगा। यह फैसला भी बैंक मेनेजमेंट का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन IBA और बैंकों के कर्मचारियों व अधिकारियों की यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (UFBU) के सदस्यों के बीच हुई बैठक के दौरान ही लिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।