Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में लांच किया Pulsar का नया मॉडल

भारत की मानी-जानी कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने भी भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल लांच कर दी है। कंपनी ने इसे Pulsar NS 125 नाम से लांच किया है।
Bajaj Auto Pulsar NS 125
Bajaj Auto Pulsar NS 125 Social Media
Published on
Updated on
2 min read

ऑटोमोबाइल। पिछले साल वाहनों के मामले ऑटोमोबाइल सेक्टर का हाल काफी खस्ता रहा है। पिछले साल के दौरान बहुत कम वाहनों की लांचिंग और बिक्री हुई है। वहीं, इस साल की शुरुआत से कई कंपनियों ने कई वाहन लांच किये हैं, जिससे कंपनियां नुकसान से उबर सके। कई कंपनियों के बाद अब भारत की मानी-जानी कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने भी भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल लांच कर दी है। कंपनी ने इसे Pulsar NS 125 नाम से लांच किया है।

नई Pulsar भारतीय बाजार में लांच :

दरअसल, वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto की Pulsar काफी पसन्दीदा बाइकों में से एक है। वहीं, अब कंपनी ने Pulsar का ही एक नया मॉडल Pulsar NS 125 भारतीय बाजार में लांच कर दी है। जो कि, पहले से ज्यादा पावरफुल बताई जा रही है। हालांकि, कंपनी ने इसमें ABS जैसा सेफ्टी फीचर नहीं दिया गया है। साथ ही यह कंपनी की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक Pulsar 125 की तुलना में थोड़ी महंगी भी है।

Pulsar NS 125 की कीमत :

बताते चलें, बजाज कंपनी ने नए मॉडल Pulsar NS 125 की एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये तय की है।

Pulsar NS 125 का इंजन :

कंपनी ने नई Pulsar NS 125 में 125 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DTS-i इंजन दिया है। जो कि नए उत्सर्जन मानकों वाला BS6 इंजन है। इस बाइक को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि, इस बाइक में इस्तेमाल होने वाले इंजन में थोड़ा बदलाव किया गया है और अब यह पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा पावरफुल हो गया है। यह इंजन अब अधिकतम 12 PS का पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Pulsar NS 125 के फीचर्स :

  • इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

  • बजाज ने नई Pulsar NS 125 बाइक को खासतौर से राइडिंग पसंद करने वाले युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।

  • नई बाइक का वजन 144 किलोग्राम है। जो कि रेगुलर पल्सर 125 की तुलना में करीब 4 किलोग्राम भारी है। 

  • इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो, नई Pulsar NS 125 बाइक के लुक और डिजाइन में बहुत ज्यादा अंतर नहीं हैं। यह बाइक अभी भी सामने की तरफ सिग्नेचर वुल्फ-आई डिजाइन के साथ पेश की गई है।

  • कंपनी ने Pulsar NS 125 के साइड में टैंक को थोड़ा बढ़ाया है।

  • Pulsar NS 125 में स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

  • नई बाइक के रियर में सिग्नेचर ट्विन एलईडी-स्ट्रिप टेल लाइट्स दी गई हैं। 

  • बजाज कंपनी ने Pulsar NS 125 में Pulsar 125 बाइक की तरह ही 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं।

  • इस नई बाइक में CBS (CBS) के साथ 240 mm फ्रंट डिस्क और 130 mm रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

  • नई बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 179 mm है। 

  • कंपनी ने नई Pulsar NS 125 को चार कलर ऑप्शन - फियरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड, बीच ब्लू और पीवटर ग्रे जैसे में लांच किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com