Bajaj Group
Bajaj Group Raj Express

दस लाख करोड़ मार्केट कैप वाले क्लब में शामिल होने वाला पांचवां कारपोरेट हाउस बना बजाज

बजाज समूह मार्केट कैप के लिहाज से 10 लाख करोड़ की सीमा को पार कर लिया है। बजाज समूह दस लाख करोड़ वाले क्लब में शामिल होने वाला पांचवां बिजनेस हाउस बन गया है।
Published on

हाईलाइट्स

  • बजाज समूह ने मार्केट कैप के लिहाज से 10 लाख करोड़ सीमा को पार किया।

  • इस क्लब में टाटा, रिलायंस, एचडीएफसी व अडाणी समूह पहले से शामिल हैं।

  • 26.4 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ सूची में शीर्ष पर कायम है टाटा समूह

राज एक्सप्रेस। बजाज समूह ने आज 4 दिसंबर को शेयर बाजार में उठे तूफान के बीच मार्केट कैप के लिहाज से 10 लाख करोड़ रुपये की सीमा को पार कर लिया है। इसके साथ ही, बजाज समूह दस लाख करोड़ वाले क्लब में शामिल होने वाला पांचवां बिजनेस हाउस बन गया है। इस क्लब में टाटा समूह , रिलायंस समूह, एचडीएफसी बैंक और अडाणी समूह पहले से शामिल हैं। बता दें कि इस साल अब तक बजाज ऑटो ने लगभग 75,000 करोड़ रुपये जोड़कर समूह के संयुक्त मूल्यांकन में सबसे अधिक योगदान दिया है।

बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 60,000 करोड़ रुपये बढ़ गया है। इस साल की शुरुआत में ट्रियुम्फ बाइक के लॉन्च की वजह से बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी का रुख देखने में आया था। अप्रैल के बाद से पुणे स्थित बिजनेस हाउस का मार्केट वैल्यूएशन 41% बढ़ा है, जबकि इसी दौरान बजाज ऑटो में 63% तक बढ़त देखने को मिली। 2024 की पहली छमाही में बजाज फाइनेंस ने एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की है। एयूएम 2024 की दूसरी तिमाही तक 33 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 2.9 लाख करोड़ हो गया है।

दूसरी ओर, टाटा समूह 26.4 लाख करोड़ रुपए के कुल मार्केट कैप के साथ इस सूची में शीर्ष पर कायम है। इसके बाद मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस का स्थान आता है। जिसका मार्केट वैल्यूएशन 16.6 लाख करोड़ है। आंकड़ों के अनुसार, एचडीएफसी समूह 14.2 लाख करोड़ के संयुक्त मार्केट कैप के साथ तीसरे नंबर पर आता है। अडाणी समूह 11.9 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर आता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com