राज एक्सप्रेस। पिछले साल योग गुरु बाबा रामदेव लगातार ही अपने विवादित बयान के चलते काफी चर्चा में बने रहे थे। जिसके चलते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) छत्तीसगढ़ ने बाबा राम देव के खिलाफ FIR तक दर्ज की थी। वहीं, अब ऐसा लग रहा है एक बार फिर बाबा राम देव चर्चा में बने रहने वाले हैं। क्योंकि, इस बार पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने FMCG कंपनियों पर Patanjali की नकल करने का आरोप लगाया है।
FMCG कंपनियां कर रही Patanjali की नकल :
दरअसल, साबुन से लेकर दवा तक बनाने वाली पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बड़ा दावा करते हुए फ़ास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों पर आरोप लगाया है कि, वह Patanjali की नकल कर रही है। इतना ही नहीं बाबा रामदेव ने कुछ FMCG कंपनियों के नाम भी लिए हैं। इन नामों में हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited-HUL), आईटीसी (ITC), डाबर (Dabur) तथा कोलगेट पॉमोलिव (Colgate Palmolive) जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं।
बाबा रामदेव का आरोप :
एक इंटरव्यू के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि 'यह कंपनियां पतंजलि आयुर्वेद की नकल करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वह इस कोशिश में ये सफल नहीं हुई हैं। उपभोक्ताओं में इनके उत्पाद वो स्थान नहीं बना पाएं हैं जो पतंजलि के उत्पादों ने बनाया है। तमाम कंपनियां नेचुरल प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं। हर कोई जानता है कि, ये कंपनियां कॉपी कैट हैं और हमें कॉपी कर रही हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि पतंजलि आयुर्वेद ब्रैंड इक्विटी की नकल कोई नहीं कर सकता है। किसी में पतंजलि आयुर्वेद की बाजार हिस्सेदारी छिनने की क्षमता नहीं है।'
HUL को लेकर कही यह बात :
बाबा रामदेव ने हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL)को लेकर कहा कि, 'HUL जैसे बड़े ब्रांड ने अपने आयुष ब्रांड पर हजारों करोड़ों रुपये खर्च किए हैं, लेकिन उन्हें इस क्षेत्र में सफलता नहीं मिली है। इसी तरह कोलगेट ने वेदशक्ति बाजार में उतारा। उन्होंने इस उत्पाद में जिन तत्वों को मिलाने की बात कही वे दांतों के स्वास्थ्य के लिए किसी काम के नहीं हैं। इसलिए लोग इन पर विश्वास नहीं करते। एलोवेरा जेल की बात करें तो, इसको हमने ही बनाया है। इस सेगमेंट में पतंजलि आयुर्वेद की 70-80 फीसदी हिस्सेदारी है। HUL और Emami जैसे कंपनियां इस क्षेत्र में उतरीं लेकिन बाजार ने उनको स्वीकार नहीं किया।'
बाजार में प्रतिस्पर्धा जरूरी :
बाबा रामदेव ने कहा कि कहा कि, 'बाजार में प्रतिस्पर्धा होनी जरूरी है। प्रतिस्पर्धा होने से उपभोक्ता को हमारी वैल्यू के बारे में पता चलेगा। किसी भी ब्रांड की मजबूती उपभोक्ताओं के उस पर विश्वास पर निर्भर करती है। FMCG कंपनियां अपनी ब्रांड पहचान बनाने के लिए ब्रांड एम्बेस्डर भारी खर्च करती है। अच्छी विज्ञापन फिल्में बना सकती हैं। ये सब करने के बावजूद भी वे बाजार में वो विश्वास हासिल नहीं कर सकती हैं जो बाबा रामदेव के लिए लोगों में है। हमने देश की सेवा में 30 साल खर्च किए हैं। यह हमारा घमंड, धृष्टता या अज्ञान नहीं है बल्कि सच्चाई है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।