Axis Bank ने किया FD की ब्याज दरों को रिवाइज्ड
Axis Bank ने किया FD की ब्याज दरों को रिवाइज्डSocial Media

Axis Bank ने किया FD की ब्याज दरों को रिवाइज्ड, आज से लागू हुई नई दरें

यदि आप एक्सिस बैंक (Axis Bank) की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें Axis Bank ने अपनी इस सर्विसों पर दी जाने वाली ब्याज दरों को रिवाइज्ड कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। अगर आप प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए खुशी की साबित हो सकती है। यदि आप बैंक की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें Axis Bank ने अपनी इस सर्विसों पर दी जाने वाली ब्याज दरों को रिवाइज्ड कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।

Axis Bank ने किया FD की ब्याज दरों को रिवाइज्ड :

दरअसल, आज देश के प्राइवेट सेक्टर के सभी बैंक अपने ग्राहकों को एक से एक सुविधा देने की कोशिश में जुटे रहते हैं। जिससे वह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ सकें। इसी कड़ी में भारत के एक बड़े प्राइवेट बैंक Axis Bank ने अपनी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) सर्विस पर ग्राहकों को अब तक दी जाने वाली ब्याज दरों को रिवाइज्ड किया है। बैंक की यह नई दरें आज यानी 07 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी है। बता दें, Axis Bank ने अपने ग्राहकों के लिए 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर रिवाइज्ड किया हैं। इसके बाद अब bank अपने ग्राहकों को FD पर 2.50% से 5.75% तक ब्याज देगा।

RBI के फैसले के बाद बैंक उठा रहा यह कदम :

बता दें, RBI द्वारा पिछले महीने की शुरुआत में रेपो रेट्स में 50 बेसिस प्वाइंट्स (‌BPS) की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद से कई बैंकों ने इस तरह के फैसले लिए है। वहीं, अब एक्सिस बैंक ने FD पर इंटरेस्ट रेट्स रिवाइज्ड कर दिया हैं। गौरतलब है कि, Axis Bank से पहले Kotak Mahindra Bank, HDFC, Indian Bank, SBI, PNB और ICICI जैसे कई बैंक ने FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। हालांकि, इन सभी बैंकों द्वारा भी ब्याज दरों को 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर ही डिवाइस किया था।

Axis Bank की FD पर नई ब्याज दरें :

  • 7 से 29 दिन - 2.50%

  • 30 दिन से 3 महीने तक - 3.00%

  • 3 महीने से लेकर 6 महीने तक - 3.50%

  • 6 महीने से लेकर 7 महीने तक - 4.65%

  • 7 महीने से लेकर 8 महीने तक - 4.40%

  • 8 महीने से लेकर 9 महीने तक - 4.65%

  • 9 महीने से लेकर 1 साल तक - 4.75%

  • 1 साल से लेकर 1 साल 11 दिन तक - 5.45%

  • 1 साल 11 दिन से लेकर 1 साल 25 दिन तक - 5.75%

  • 1 साल 25 दिन से लेकर 2 साल तक - 5.60%

  • 2 साल से 5 साल तक - 5.70%

  • 5 साल से 10 साल तक - 5.75%

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com