Axis Bank ने FD की ब्याज दरों को रिवाइज्ड कर दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा
राज एक्सप्रेस। अगर आप प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) के ग्राहक हैं और यदि आप बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए खुशी की साबित हो सकती है। क्योंकि, प्राइवेट सेक्टर के बैंक Axis Bank ने अपनी इस सर्विसों पर दी जाने वाली ब्याज दरों को रिवाइज्ड कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां, Axis Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़त दर्ज कर दी है। जिसके बाद बैंक ग्राहकों को FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा।
Axis Bank ने FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी :
दरअसल, आज देश के प्राइवेट सेक्टर के सभी बैंक अपने ग्राहकों को एक से एक सुविधा देने की कोशिश में जुटे रहते हैं। जिससे वह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ सकें। इसी कड़ी में भारत के एक बड़े प्राइवेट बैंक Axis Bank ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सर्विस पर ग्राहकों को अब तक दी जाने वाली ब्याज दरों को रिवाइज्ड किया है। बैंक की यह नई दरें आज यानी 11 फरवरी 2023 से लागू हो चुकी है। बता दें, Axis Bank ने अपने ग्राहकों के लिए 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर रिवाइज्ड किया हैं। इसके बाद अब बैंक अपने ग्राहकों को FD पर 3.50 से लेकर 7.26% तक ब्याज देगा।
रेपो रेट के चलते उठाया कदम :
बता दें, RBI द्वारा हाल ही में रेपो रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट (BPS) की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद से कई बैंकों ने इस तरह के फैसले लिए है। वहीं, अब एक्सिस बैंक ने FD पर इंटरेस्ट रेट्स रिवाइज्ड कर दिया हैं। बैंक द्वारा जारी की गई नई ब्याज दरों के हिसाब से एक्सिस बैंक में 1 साल के लिए FD करने पर आपको सालाना 6.75% की दर से ब्याज मिलेगा। जबकि 2 साल की FD पर बैंक सबसे ज्यादा 7.26% का ब्याज देगा। वहीँ, 3 और 5 साल की FD पर 7-7% ब्याज मिलेगा।
Axis Bank की FD पर नई ब्याज दरें :
7 से 45 दिन - 3.50%
46 से 60 दिन - 4.00%
61 दिन से 6 महीने - 4.75%
6 महीने से 9 महीने - 5.75%
9 महीने से 1 साल तक - 6.00%
1 साल से 1 साल 24 दिन - 6.75%
1 साल 25 दिन से 13 महीने - 7.10%
13 महीने से 2 साल - 6.75%
2 साल से 30 महीने - 7.26%
30 महीने से 10 साल - 7.00%
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।