Axis Bank ने Citibank में किया उपभोक्ता बिजनेस का अधिग्रहण, कैश में हुई डील

भारत के प्राइवेट सेक्टर के Axis Bank ने बुधवार को बहुराष्ट्रीय सिटी बैंक (Citibank) के साथ डील फाइनल करके बैंक के उपभोक्ता कारोबार को खरीद लिया है।
Axis बैंक ने जारी किए वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के ताजा आंकड़े
Axis बैंक ने जारी किए वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के ताजा आंकड़ेSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

Axis Bank-Citibank Deal : पिछले कुछ समय में कई बड़ी कंपनियों ने अन्य दूसरी भारत की या विदेशी कंपनियों के साथ कई डील्स फ़ाइनल कर साझेदारी हासिल की है। पिछले कुछ समय में कई अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों ने एक दूसरे के साथ साझेदारी कर विलय किया है। पिछले साल के दौरान सबसे ज्यादा डील्स करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री रही थी, लेकिन इस साल तो कई कंपनियों का विलय हुआ है। वहीं, अब भारत के प्राइवेट सेक्टर के Axis Bank ने बुधवार को बहुराष्ट्रीय सिटी बैंक (Citibank) के साथ डील फाइनल करके बैंक के उपभोक्ता कारोबार को खरीद लिया है।

Axis Bank-Citibank की डील :

दरअसल, पिछले काफी समय में कई बैंकों या कंपनियों ने अपने मुनाफे या योजना के लिए विलय और मर्ज जैसे रास्ते अपनाए हैं। इसी कड़ी में अब Axis Bank ने बुधवार को सिटी बैंक (Citibank) के भारतीय उपभोक्ता कारोबार को खरीद लिया है। दोनों बैंकों के बीच एक बड़ा करार हुआ है। यह डील 1.6 अरब डॉलर में और पूरी तरह से कैश में पूरी हुई है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट में की मानें तो, Axis Bank ने Citibank के जिस कारोबार को खरीदा है, उसमें सिटी ग्रुप के क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट, लोन और रिटेल बैंकिंग से जुड़ी सुविधा शामिल है। इस मामले में जानकारी Axis Bank ने दी है।

Axis Bank ने बताया :

Axis Bank ने बुधवार को बताया कि, दोनों बैंकों के निदेशक मंडलों ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस डील के लिए Axis Bank द्वारा सिटी बैंक को 12,325 करोड़ रुपए तक का भुगतान किया जाएगा। इस सौदे के लिए नियामकीय अनुमति प्राप्त की जाएगी। इस डील के तहत एक्सिस बैंक, सिटीबैंक इंडिया के क्रेडिट कार्ड, खुदरा बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट और उपभोक्ता ऋण कारोबार को अधिग्रहीत करेगा। इसमें सिटी बैंक की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड के उपभोक्ता व्यवसाय का कारोबार भी शामिल होगा।

Axis Bank को मिलेगा क्या :

बताते चलें, इस डील से Axis Bank को सिटी बैंक इंडिया के 30 लाख ग्राहक मिल जाएंगे। इसके अलावा Axis Bank को सिटी बैंक के 25 लाख कार्ड मिल जाएंगे जिससे कार्ड कारोबार बैलेंस शीट में 57% बढ़ जाएगी और यह बैंक कार्ड कारोबार में देश के शीर्ष तीन प्रतिष्ठानों में शामिल हो जाएगा। इस डील से Axis Bank के पास 2.85 करोड़ बचत बैंक खाते, 2.3 लाख से अधिक संभ्रात ग्राहक और 1.06 कार्ड होंगे। हालांकि, इस डील के बाद भी सिटी ग्रुप भारत के इंस्टीट्यूशन क्लाइंट के साथ अपनी सेवाओं को जारी रखेगा। जबकि, अब से सिटी बैंक के 3500 से ज्यादा कर्मचारियों को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर किया जाएगा।

प्रबंध निदेशक का कहना :

Axis Bank के प्रबंध निदेशक और मुख्य अधीशासी अमिताभ चौधरी ने कहा, ''यह एक्सिस के विकास की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और सभी हितधारकों को इससे बहुत अधिक फायदा होगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com