विमानन कंपनी IndiGo फ्लीट में हर हफ्ते जोड़ेगी एयरक्राफ्ट, 6000 से अधिक लोगों को देगी नौकरी

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो ने अपने विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य साल 2024-25 में हर हफ्ते एक से ज्यादा विमान जोड़ने का है।
Indigo is the largest private sector airline
Indigo is the largest private sector airlineRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है इंडिगो

  • घरेलू बाजार में करीब 60 फीसदी से अधिक है हिस्सेदारी

  • 2000 दैनिक उड़ानें संचालित करती है इंडिगो एयरलाइन

राज एक्सप्रेस। निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने अपने विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य 2024-25 वित्तीय वर्ष में हर हफ्ते एक से ज्यादा विमान जोड़ने का है। कंपनी की योजना इस वित्तवर्ष में 6000 कर्मचारियों को अपनी सेवा से जोड़ने का है। निजी विमानन कंपनी ने कहा है कि अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी सेवाओं और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। उल्लेखनीय है कि इंडिगो की घरेलू बाजार में करीब 60 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है। इसी के साथ यह कम लागत वाली एयरलाइन भी है।

सन 2005 में स्थापित इंडिगो बाजार हिस्सेदारी के मामले में देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है। यह 350 से अधिक विमानों के बेड़े का संचालन करती है। एयरलाइन वर्तमान में लगभग 2000 दैनिक उड़ानें संचालित कर रही है। कंपनी अपनी उडानों से 85 से अधिक घरेलू गंतव्यों और 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ रही है। इंडिगो ने हाल ही में 2,000 दैनिक उड़ानें संचालित करने और एक वर्ष में 100 मिलियन यात्रियों को ले जाने वाला भारत का पहला वाहक बन गया है।

विमानन कंपनी ने कहा कि वृद्धि पर निरंतर ध्यान देने के कारण उसे पूरी उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में क्षमता के साथ-साथ यात्री वृद्धि भी दोहरे अंकों में होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि कंपनी की योजना अगले साल 10 नए गंतव्यों को जोड़ने और लगभग 6000 कर्मचारियों को नौकरी देने की है। कंपनी ने कहा बढ़ी हुई जरूरतों और जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी लगातार अपनी क्षमताएँ बढ़ाने पर जोर दे रही है।

इस समय कंपनी 350 विमानों के बेड़े के साथ 100 मिलियन यात्रियों को सेवा दे रही है। 2023 में कंपनी ने एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिसे किसी भी एयरलाइन के जरिए एयरबस को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा एकल विमान ऑर्डर बताया जाता है। एयरलाइन ने बताया कि उसके कार्यबल का लगभग आधा (44.2%) महिलाएं हैं। इंडिगो ने कहा, वैश्विक स्तर पर उसके पास महिला पायलटों की संख्या सबसे ज्यादा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com