Yezdi ने तीन नई बाइक्स के साथ की भारत में वापसी

दिलों पर राज करने वाली बाइक की कंपनी Yezdi ने भारतीय बाजार में वापसी कर दी है। कंपनी ने अपनी वापसी एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन नई बाइक्स के साथ की है। यह सभी बाइक काफी आकर्षक और दमदार है।
Yezdi ने तीन नई बाइक्स के साथ की भारत में वापसी
Yezdi ने तीन नई बाइक्स के साथ की भारत में वापसीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

ऑटोमोबाइल। पिछले कुछ समय में कई ऐसी वाहन निर्माता कंपनियां मार्केट में दोबारा उतरी है। जिनका अस्तित्व पिछले कुछ समय में नजर आना बंद हो गया था। इन्हीं वाहन निर्माता कंपनियों में एक जमाने में लोगों के दिलों पर राज करने वाली बाइक की कंपनी Yezdi का भी नाम शुमार है, लेकिन अब Yezdi ने भारतीय बाजार में वापसी कर दी है। कंपनी ने अपनी वापसी एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन नई बाइक्स के साथ की है। यह सभी बाइक काफी आकर्षक और दमदार हैं।

Yezdi ने भारत में उतरी 3 नई बाइक्स :

दरअसल, पिछले काफी सालों में Yezdi ने भारत में अपनी कोई बाइक लांच नहीं की थी। जबकि जब कंपनी में अपने वाहन लांच करती थी तो वह लाखों दिलों पर राज करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से कंपनी भारत में अपनी वापसी करने को लेकर मन बना रही थी। वहीं, अब कंपनी ने तीन बाइक्स के साथ भारत में वापसी कर ली है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में जो तीन बाइक्स लांच की है उनमें निम्न बाइक्स शामिल हैं।

  • Yezdi Adventure (येज्डी एडवेंचर)

  • Yezdi Scrambler (येज्डी स्क्रैंबलर )

  • Yezdi Roadster (येज्डी रोड्स्टर)

कंपनी ने दी जानकारी :

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने Yezdi Adventure और Scrambler को ऑफ-रोडिंग के हिसाब से तैयार किया है जबकि, Yezdi Roadster को सिर्फ सड़क पर चलाए का ख्याल रख कर ही तैयार किया गया है। हालांकि, देखने में यह तीनों बाइक्स ही काफी आकर्षक है। क्योंकि कंपनी ने सभी बाइक्स को मॉडर्न क्रूजर के रूप में Yezdi की डिजाइन दी है। कंपनी ने पैने लुक वाली इन मोटरसाइकिल में दो एग्ज्हॉस्ट पाइप्स दिए हैं। इसमें कंपनी ने दो वेरिएंट - डार्क और क्रोम में उतारा है।

Yezdi Roadster के दो वेरिएंट :

बताते चलें, कंपनी ने Yezdi Roadster के दो वेरिएंट - डार्क और क्रोम को मार्केट में उतारे हैं। यह दोनों ही दो अलग रंगों में लांच की गई है। इन तीनों में ये बाइक ही है जिसके साथ कंपनी ने अलॉय व्हील्स दिए हैं। क्योंकि, कंपनी ने इस बाइक को हाइवे टूरिंग के हिसाब से तैयार किया है। इस बाइक को Yezdi के पुराने टू-व्हीलर्स से प्रेरित होकर बनाया है, लेकिन बतौर मॉडर्न क्लासिक, इसके साथ नए जमाने के पुर्जे दिए गए हैं। साथ ही सभी जगह एलईडी लाइटिंग, एलईडी इंडिकेटर्स और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्ट भी दिए हैं।

इन बाइक्स के कुछ फीचर्स :

  • बाइक के अगले हिस्से में छोटा फेंडर और पिछले हिस्से में भारी-भरकम फेंडर दिया है।

  • दो हिस्से में बंटी सीट भी एक दूसरे से लगभग चिपकी हुई है।

  • बाइक में सभी जगह एलईडी लाइटिंग, एलईडी इंडिकेटर्स और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है।

  • रोड्स्टर के साथ यूएसबी चार्जिंग स्टैंडर्ड नहीं है जबकि, स्क्रैंबलर और एडवेंचर में यह दिया गया है।

तीनों बाइक के इंजन और कीमतें :

Yezdi ने लांच की नई तीनों बाइक्स में 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन जावा पेराक से लिया गया है। यह इंजन 29.7 bhp की पॉवर और 29 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्ष्म है। इसके अलावा इन बाइक्स की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने Yezdi Roadster की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये तय की है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.06 लाख तय की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com