Yamaha ने गुपचुप उतारा मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर Aerox 155 MotoGP
Yamaha ने गुपचुप उतारा मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर Aerox 155 MotoGPSocial Media

Yamaha ने गुपचुप उतारा नया मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर 'Aerox 155 MotoGP'

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपने मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर (Maxi Sports Scooter) Aerox 155 के नए MotoGP Edition को चुपचाप लांच कर दिया है।
Published on

ऑटोमोबाइल। पिछले दो साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिये काफी बुरे साबित हुए थे और पिछले साल की भरपाई के लिए ही पिछले साल से ही कंपनियां अपने एक से एक नए वाहन लांच करने में जुटी हुई हैं। वहीं, इसी कड़ी में जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने इस साल में अपनी कई बाइक्स लांच की है। वहीं, अब कंपनी ने अपना एक और स्पोर्ट्स स्कूटर चुपचाप लांच कर दिया है। जिसे मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर (Maxi Sports Scooter) के तौर पर भी जाना जाएगा।

Yamaha ने गुपचुप लांच किया नया स्कूटर :

दरसअल, अगर आप Yamaha कंपनी की गाड़ियां पसंद करते है और मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर के लवर हैं तो, यह खबर आपको काफी खुश करने वाली है। क्योंकि, जापानी वाहन निर्माता कंपनी Yamaha Motor India ने अपना एक नया मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर गुपचुप लांच कर दिया है। यह स्कूटर Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition है। बता दें, वर्तमान समय में मार्केट में Aerox 155 मैक्सी स्कूटर भी उपलब्ध है साथ ही अब कंपनी ने इसका नया MotoGP एडिशन भी लांच कर दिया है। कंपनी ने इस नए स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.41 लाख रुपये तय की है। इस स्कूटर को और भी ज्यादा आकर्षक बनाया गया हैं।

Yamaha Aerox 155 MotoGP के फीचर्स :

  • Yamaha के नए स्कूटर के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं।

  • इसे काफी स्टाइलिश और स्पोर्टियर दिखने वाले बनाया गया है।

  • इस नए Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition को पूरी तरह ब्लैक कलर के साथ वाइजर, फ्रंट एप्रन, फ्रंट मडगार्ड, साइड पैनल, रियर पैनल और 'एक्स' सेंटर मोटिफ पर यामाहा मोटोजीपी ब्रांडिंगके साथ लांच किया गया है।

  • Yamaha Aerox 155 में वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) से लैस 155cc का इंजन लगा है।

  • इसका इंजन सीवीटी ट्रांसमिशन से जुड़कर यह लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व मोटर 8,000 आरपीएम पर 15 पीएस का पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

  • Yamaha Aerox 155 में सिंगल चैनल ABS, चौड़े 140mm रियर टायर के साथ 14-इंच व्हील, ब्लूटूथ इनेबल्ड Y-कनेक्ट ऐप, LED हेडलाइट, LED टेललाइट, 24.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, एक्सटर्नल फ्यूल लिड दी गई है।

  • स्कूटर में माइलेज बढ़ाने के लिए ऑटोमैटिक स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com