Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर लीक, कंपनी ने लगाया जुर्माना
ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण सिर्फ कार निर्माता कंपनी ही करती नजर आ रही थी। हालांकि, बीते कुछ समय से नई स्टार्टअप कंपनियों से लेकर नॉन इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों ने तक अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर दिए हैं। इतना ही नहीं अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए हाल चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'xiaomi' ने भी पिछले साल अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की जानकारी दी थी। वहीं, अब Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार (EV) की पहली तस्वीर लीक हो गई है। हालांकि, कंपनी ने डिजाइन लीक करने के चलते बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड से जुर्मानें की मांग की है।
Xiaomi की पहली EV की तस्वीर लीक :
दरअसल, Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार (EV) की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है, जो लोगों को काफी लुभा रही है। लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं, लेकिन इसे कंपनी ने नहीं पेश किया है। बल्कि, इसे बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड द्वारा लीक कर दिया गया है। जिसके बाद Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन लीक करने पर बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड से जुर्माने के रूप में10 लाख युआन (1,21,58,177 रुपये) की मांग की है। हालांकि, Xiaomi अब अपनी इसी कार के माध्यम से मार्केट में एंट्री लेने का मन बना चुकी है। कंपनी जल्द ही अपनी Xiaomi EV को पेश करेगी।
क्यों लगाया जुर्माना :
चूँकि, Xiaomi की तरफ से अब तक इस कार को बाजार में पेश नहीं किया गया है और न ही इसके डिजाइन को कंपनी ने अब तक शोकेस किया था। इसके बाद भी बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड द्वारा इसका डिजाइन लीक कर दिया गया। जिसके कारण कंपनी ने इस जुर्माने की मांग की है। बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी द्वारा 22 जनवरी को गलती से इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट और रियर बंपर के डिजाइन को लीक कर दिया था। इस मामले में कंपनी का कहना है कि, 'ड्राफ्ट उप-विक्रेताओं द्वारा लीक किए गए थे, और यह इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं था।' खबर तो यह भी है कि, बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी और Xiaomi Auto के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। जिसके अनुसार, इस घटना के लिए बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी ही जिम्मेदार मानी जाएगी। इसलिए अब बीजिंग मोल्डिंग को यह जुर्माना देना ही पड़ेगा।
Xiaomi के CEO का कहना :
बताते चलें, Xiaomi यह जानकारी पहले दे चुकी है कि, कंपनी की पहली EV का नाम MS11 रखा गया है। Xiaomi के CEO लेई जून का कहना है कि, 'लीक को लेकर कंपनी जीरो टॉलरेंस रखती है। हम भागीदारों और आपूर्तिकर्ताओं से गोपनीयता बनाए रखने की अपेक्षा करते हैं। Xiaomi ऐसी घटनाओं को स्वीकार या अनुमति नहीं देगी और डिफॉल्टरों से सख्ती से निपटेगी। जुर्माने के अलावा, Xiaomi ने बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी से एक रिपोर्ट मांगी है, जिसमें उसे बताना पड़ेगा कि, सुरक्षा को और कैसे बेहतर बनाया जाए।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।