ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण सिर्फ कार निर्माता कंपनी ही करती आ रही थी। इसके अलावा हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के लगातार बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए हाल ही में चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'xiaomi' ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच की जानकारी देते हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर में उतरने की जानकारी दी थी। वहीं, अब कंपनी के पहले वाहन से जुड़ी खबर सामने आई है।
xiaomi के इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी खबर :
दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों के साथ ही ऐसी कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने का ऐलान किया है। जिनका इस सेक्टर से कोई लेना देना नहीं है। जैसे- Ola, Apple यह सब कंपनियों का ऑटोमोबाइल सेक्टर से कोई लेना देना नहीं है। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब चाइना की स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स बनाने वाली कंपनी 'Xiaomi' (Mi) भी अपना इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं। जिसके अगले महीने यानी अगस्त 2022 में लांच होने की जानकारी सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कंपनी की पहली कार की लांचिंग कंपनी के संस्थापक लेई जून या अगस्त में करेंगे। खबर तो यह भी है किम कंपनी नए वाहनों के उत्पादन और अनुसंधान के लिए ज़ुआंग में नया केंद्र विकसित करेगी।
Xiaomi की योजना :
खबरों की मानें तो, कंपनी इस कार को HVST ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा डिजाइन कर रही है। HVST ने WM मोटर की मावेन कॉन्सेप्ट कार को भी डिजाइन किया है। Xiaomi के CEO लेई ने जून में घोषणा की थी कि, Xiaomi 10 बिलियन युआन यानी लगभग 100 अरब रुपये से ज्यादा का निवेश करने जा रही है। जिससे वह नई सहायक कंपनी बनाएगी। कंपनी की योजना अगले 10 सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के क्षेत्र में कुल मिलाकर 10 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 700 अरब रुपये का निवेश करने की है। हमारे सभी पार्टनर्स के बीच कई दौर के विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है"।
यहां निर्मित करेगी अपनी कार :
बताते चलें, जानी-मानी टेक कंपनी Xiaomi जल्द ही अपना इलेक्ट्रिक वाहन लांच करेगी। जिसे कंपनी चीनी कार निर्माता ग्रेट वॉल मोटर्स के प्लांट में निर्मित करेगी। खबरों की मानें तो, कंपनी जल्द ही इस प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण शुरू करने वाली है। हालांकि, यह खबर सूत्रों से प्राप्त हुई है क्योंकि, कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।