क्या है FAME स्किम
क्या है FAME स्किमSyed Dabeer Hussain - RE

क्या है FAME स्किम? जानिए विस्तार से

डीजल और पेट्रोल व्हीकल के कारण काफी अधिक मात्रा में प्रदूषण फैलता है। ऐसे में यह स्कीम प्रदूषण से निजात दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है।
Published on

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बोलबाला है। लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पसंद कर रहे हैं और फ्यूल की बजाय इनकी तरफ अपना रुख कर रहे हैं। लोगों के इस रुझान के पीछे मुख्यरूप से दो कारण बताए जा रहे हैं। इसका पहला कारण है ईंधन की लगातार बढती कीमतें और दूसरा है बढ़ता प्रदूषण। इस बीच सरकार भी लोगों को ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीदी को बढ़ावा दे रही है। सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए एक FAME स्कीम भी लॉन्च की जा चुकी है। जिससे ग्राहकों को काफी फायदा मिलता है। तो चलिए आपको बताते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से।

क्या है FAME स्कीम?

सबसे पहले आपको बता दें कि FAME स्कीम का फुल फॉर्म Faster Adoption and Manufacturing of (Hybrid and) Electric Vehicles in India स्कीम है। इस स्कीम को सरकार के द्वारा साल 2011 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल्स को बढ़ावा देना है। गौरतलब है कि डीजल और पेट्रोल व्हीकल के कारण काफी अधिक मात्रा में प्रदूषण फैलता है। ऐसे में यह स्कीम प्रदूषण से निजात दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है।

क्या है FAME स्कीम के फायदे?

इस स्कीम के जरिए सरकार देश में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने पर जोर दे रही है। इसके साथ ही सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द लोगों की फॉसिल फ्यूल पर से निर्भरता कम हो जाए। अब अगर इस स्कीम से मिलने वाले फायदों के बारे में बात करें तो, FAME स्कीम के तहत सरकार के द्वारा 10 लाख रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक टूव्हीलर को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 20 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। इसके अलावा 15 लाख रुपए के एक्स-फैक्ट्री मूल्य वाले 35 हजार इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर को 1.5 लाख रुपए और 15 लाख रुपए के एक्स-फैक्ट्री मूल्य वाले हाइब्रिड फोर व्हीलर को 13 हजार से 20 हजार रुपए तक दिए जाएँगे। जबकि 5 लाख रुपए के ई-रिक्शा व्हीकल के लिए 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर और 2 करोड़ रुपए की 8 हजार ई-बसों में से हर किसी को 50 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाने वाली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com