Volvo ने किया ग्राहकों को खुश, देगी कार पर लाइफटाइम पार्ट्स वारंटी
ऑटोमोबाईल। पिछले साल नुकसान उठाने के बाद अब ऑटो कंपनियां मुनाफे के लिए लगातार कोई न कोई योजना तैयार कर रही है। कई कंपनियां लगातर वाहन लांच कर रही है। कोई कंपनी पुराने वाहन अपडेट कर रही है तो कई अपने वाहनों के साथ कोई ऑफर की पेशकश कर रही है। इसी कड़ी में अब स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी वॉल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) ने एक नई पहल की है। जिसके तहत कंपनी भारत में अपने ग्राहकों के लिए लाइफटाइम पार्ट्स वारंटी की योजना लेकर आई है।
Volvo की नई योजना :
दरअसल, सभी ऑटोमेकर कंपनियां अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए एक से एक ऑफर्स की पेशकश कर रही है। जिसके ग्राहक उस कंपनी के वाहन खरीदने के लिए आकर्षित हों। इसी कड़ी में स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी Volvo अपनी हर एक कार पर अपने ग्राहकों को लाइफटाइम पार्ट्स वारंटी देने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने एक योजना तैयार की है। जिसके बारे में कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी है। बताते चलें, कंपनी की इस योजना के तहत हार्डवेयर प्रतिस्थापन से जुड़े भागों, बैटरी, सहायक उपकरण और सॉफ़्टवेयर के सामान्य टूट-फूट शामिल नहीं होगी।
कंपनी का बयान :
Volvo द्वारा जारी किए गए बयान में कंपनी ने बताया है कि, 'ग्राहकों के लिए आजीवन वाहन पार्ट की वारंटी 1 अक्टूबर, 2021 से खरीदे गए और अधिकारिक वोल्वो वर्कशॉप में लगाए गए ओरिजनल पुर्जों पर लागू होगी। वारंटी योजना के तहत वाहन के पार्ट और लेबल कॉस्ट दोनों को कवर किया जाता है। यह वारंटी पुर्जे की खरीद की तारीख से शुरू होकर तब तक रहेगी जब तक कार का स्वामित्व नहीं बदलता है। नई योजना वर्तमान में बिक्री पर वोल्वो कारों के साथ-साथ आने वाले मॉडल जैसे S90 और XC60 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड कारों पर भी लागू होगी।'
Volvo Car India की प्रबंध निदेशक का कहना :
Volvo Car India की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, "भारत में पहली बार लग्जरी ग्राहकों के लिए इस तरह की पहल की पेशकश की गई है। ऑटोमोटिव उद्योग में यह एक अनूठी पेशकश है जो ग्राहकों को लापरवाह और सुरक्षित कार स्वामित्व प्रदान करती है। अगर कार का नया पंजीकृत मालिक है, तो वारंटी समाप्त हो जाएगी।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।