ऑटोमोबाइल। पिछले सालों में हुए नुकसान के चलते कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाएं है।अपनी बिक्री को पटरी पर लाने के लिए कुछ कंपनियों ने अपने पुराने वाहन को अपडेट कर रीलांच किया तो किसी ने सेल की पेशकश की और कोई कंपनी दमदार वाहन मार्केट में लेकर आई है। सभी ने इन जैसे कई नए तरीके अपनाएं है। यह तरीके कंपनियों के लिए काफी कारगर भी साबित हुए है। इन्हीं कंपनियों में शुमार जर्मन की बहुचर्चित कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने भी अपनी दमदार SUV 'टाइगुन' (Tiguan) मार्केट में लॉन्च की थी। इस SUV को लॉन्च हुए अब एक साल पूरा हो गया है। इस एक साल में Tiguan को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इसका अंदाजा आप इसकी बिक्री से लगा सकते है।
Volkswagen Tiguan को मिला अच्छा रिस्पांस :
दरअसल, बहुचर्चित जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) की पिछले साल लॉन्च हुई नई SUV Tiguan को कंपनी ने दिसंबर में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने इसकी सालभर में हुई बुकिंग की जानकारी दी है। कंपनी के अनुसार, सालभर में Tiguan SUV की कंपनी को 45,000 यूनिट की बुकिंग मिली है। यह कंपनी भारत में उतारी गई शानदार SUV में शुमार है। Tiguan को भारत में ब्रांड की 2.0 रणनीति के तहत लॉन्च होने वाले पहले वाहन के तौर पर देखा जाता है। कंपनी ने इसे पोलो मॉडल के स्थान पर लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे दो टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में उतारा था।
Volkswagen Tigun की खासियत :
आपको Volkswagen Tigun में आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलेगा।
फॉक्सवैगन टाइगुन SUV को MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
कार में लाइटिंग के लिए DRL के साथ LED हेडलाइट्स और एक 'इन्फिनिटी LED' टेललैंप का इस्तेमाल किया गया है।
डिजाइन की बात करें तो इसमें ट्विन-स्लैट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट, सिल्वर स्किड प्लेट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, C-शेप हाउसिंग के साथ एक आकर्षक बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट और एक बड़े साइज का सेंट्रल एयर इनटेक दिया गया है।
Tigun SUV में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, रूफ रेल्स और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसमें आपको एक बड़ा ड्यूल-टोन केबिन मिलेगा।
Tigun में 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी वाला है।
इसमें एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, AC वेंट्स के नए डिजाइन भी दिए है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए है।
Volkswagen Tigun की कीमत :
Volkswagen की SUV Tigun की भारत में कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इसके वैरिएंट की अलग-अलग कीमत तय की है।
Tigun के बेस 1.0 TSI कम्फर्टलाइन वैरिएंट की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये
Tigun के रेंज-टॉपिंग 1.5 TSI GT प्लस ट्रिम वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.71 लाख रुपये
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।