दोपहिया वाहन कंपनियों ने जारी किए अगस्त 2022 के आंकड़े, टॉप पर रही यह 4 कंपनी
राज एक्सप्रेस। आए दिन बढ़ रहे दोपहिया वाहनों के ब्रांड्स से पहले ही ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी प्रतिस्पर्धा है। इन बढ़ते ब्रांड्स का सीधा असर भारत की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री पर पड़ता है। एक तरफ पहले से बढ़ती प्रतिस्पर्धा और वहीं, अब दूसरा सबसे बड़ा प्रमुख कारण कोरोना वायरस। जी हां, कोवीड-19 के चलते हुए नुकसान के बाद अब लगभग कंपनियां पटरी पर आ चुकी है, लेकिन उसके लिए कंपनियों ने दिन रात मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा वाहन लांच करें है। वहीं, अब दोपहिया वाहन कंपनियों ने अगस्त 2022 में की बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं।
अगस्त 2022 में हुई दोपहिया वाहनों की बिक्री :
दरअसल, देश में कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बने हालातों से ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी मंदी का माहौल रहा इसका बुरा प्रभाव पैसेंजर गाड़ियों के साथ ही बाइक और स्कूटर पर भी देखने को मिला था। हालांकि, अब सभी कंपनियों ने वाहन बिक्री के मामले में अपनी कोरोना पूर्व रफ़्तार पकड़ ली है। वहीं, अगस्त 2022 के सामने आये आंकड़ों से यह अंदाजा लगाना आसान होजाता है कि, बीते महीने कार के साथ ही दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी बढ़त दर्ज हुई है। क्योंकि, अगस्त 2022 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 14,74,665 यूनिट्स रही है जबकि, अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 12,71,466 यूनिट्स का था। इस प्रकार बिक्री में इस साल पूरे 15.98% की बढ़त दर्ज हुई है।
सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टॉप 4 कंपनियां :
बताते चलें, वैसे तो लगभग सभी कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद से काफी अच रहा है, लेकिन बिक्री के मामले में सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर पहला स्थान हासिल करने वाली कंपनी हीरो रही। जबकि दूसरी सतना होंडा और तीसरा स्थान TVS का रहा। यदि इन कंपनियों के आंकड़ो पर नज़र डालें तो-
Hero MotoCorp ने अगस्त 2022 में 4,50,740 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि, कंपनी ने पिछले साल कि सामान अवधि में 4,31,137 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस प्रकार यह आंकड़ा 4.55% ज्यादा है। वहीं, Hero कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 30.57% दर्ज हुई है।
दूसरे नंबर पर जगह बनने वाली कंपनी Honda ने अगस्त 2022 में कुल 4,23,216 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि, अगस्त 2021 की तुलना में कंपनी कि बिक्री का आंकड़ा 5.41% ज्यादा है।
अगस्त 2022 में तीसरे नंबर पर रहने वाली कंपनी TVS मोटर रही। कंपनी ने बीते महीने कुल 2,39,325 यूनिट की बिक्री की है।
चौथे नंबर पर स्थान पाने वाली कंपनी Bajaj Auto रही। कंपनी ने अगस्त 2022 में कुल 2,33,838 यूनिट्स की बिक्री की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।