TVS NTORQ 125 Race Edition नए कलर में लांच, सबसे हटके होगा यह कलर
ऑटोमोबाइल। आज भारत में बाइक्स के साथ ही स्कूटर का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर 5 में से 3 वाहन स्कूटर ही होते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दोपहिया वाहन निर्माता भी एक से एक वाहन लांच करने में लगे हुए हैं। वहीँ, यदि आप दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor कंपनी का कोई भी स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हो तो, रुक जाइए। क्योंकि, कंपनी ने अपना एक नया स्कूटर लांच किया है। कंपनी ने इसे TVS NTORQ 125 Race Edition (टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन) को एक नए कलर में लांच किया है।
TVS NTORQ 125 Race Edition नए कलर में हुआ लांच :
दरअसल, भारत की प्रमुख दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार TVS Motor ने सोमवार को देश में अपना TVS NTORQ 125 Race Edition (टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन) नया वेरिएंट मरीन ब्लू कलर में उतार दिया है। TVS NTORQ 125 Race Edition का यह नया कलर काफी आकर्षक होगा। जिसे चेकर फ्लैग रेस-प्रेरित ग्राफिक्स के साथ स्कूटर में नयापन लाने के लिए पेश किया गया है। इस कलर की खासियत यह है कि, यह ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक ब्लू का यूनिक थ्री टोन कॉम्बिनेशन राइडर को सड़क पर बिल्कुल अलग और आकर्षक बनाता है।
TVS Motor के नए कलर की कीमत :
बताते चलें, TVS NTORQ 125 Race Edition के मरीन ब्लू कलर के लिए कंपनी ने इस नए Edition की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 87,011 रुपये तय की है। यदि आपका दिल भी इस कलर पर आ गया हो तो आप भी इस नए कलर के लिए बुकिंग कर सकते हो। क्योंकि, कंपनी इस नए कलर वाले स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर चुकी है। हालांकि, बुकिंग के लिए आपको पूरे भारत में अधिकृत डीलरशिप पर जाना होगा।
TVS NTORQ 125 Race Edition के फीचर्स :
TVS NTORQ 125 रेस एडिशन में 124.8 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है।
यह इंजन 7,000 rpm पर 6.9 kW/9.38 PS का पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
रेस एडिशन में 95 किमी प्रति घंटे का टॉप स्पीड मिलता है।
यह स्कूटर सिर्फ 9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
एक स्टील्थ एयरक्राफ्ट के डिजाइन से प्रेरित, टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन में सिग्नेचर एलईडी टेल और हेडलैंप मिलता है जो इसके लुक को शार्प और आक्रामक बनाता है।
स्कूटर पर यूनिक 'रेस एडिशन' एम्बेल है जो टीवीएस रेसिंग बाइक की विरासत को और बढ़ाता है।
स्पोर्टी स्टब मफलर, टेक्सचर्ड फ्लोरबोर्ड और डायमंड कट अलॉय व्हील स्कूटर के स्टाइल में इजाफा करते हैं।
स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट करने के लिए इसमें TVS NTORQ 125 रेस एडिशन TVS SmartXonnectTM के साथ आता है।
इन्हें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 60 से ज्यादा फीचर्स से भरा हुआ है।
इस स्कूटर में पास बाय स्विच, डुअल साइड स्टीयरिंग लॉक, पार्किंग ब्रेक और इंजन किल स्विच जैसे अहम फीचर्स मिलते हैं।
TVS NTORQ 125 रेस एडिशन में एक्सटर्नल फ्यूल फिल, USB चार्जर, एक बड़ा 20-लीटर अंडरसीट स्टोरेज और TVS पेटेंट EZ सेंटर स्टैंड मिलता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।