राज एक्सप्रेस। अन्य देशों के साथ ही भारत भर में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज अब काफी बढ़ता नजर आ रहा है। इस क्रेज को देखते हुए देश की कई स्टार्टअप कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में पेश कर रही है। इन्हीं की राह चलते हुए देश की पुरानी जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor भी इस तरफ की पहल करने जा रही है। जिसके लिए TVS Motor ने एक स्टार्टअप कंपनी Ultraviolette के साथ साझेदारी की है।
TVS Motor ने की साझेदारी :
दरअसल, TVS Motor ने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने के लिए TVS Motor ने एक स्टार्टअप कंपनी Ultraviolette के साथ साझेदारी करने के लिए 30 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने इस फंडिंग को बी-सीरीज के फंडिंग के दौरान घोषणा कर जानकारी दी। बता दें, TVS Motor द्वारा Ultraviolette स्टार्टअप कंपनी में पहले भी 5 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। इस निवेश से TVS Motor ने स्टार्टअप में 14.87% तक के स्टेक एक्वायर किए थे। बताते चलें, Ultraviolette एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता स्टार्टअप कंपनी है। जिसने ऑटोमोबाइल मार्केट में साल 2015 में कदम रखा था।
फायदे का सौदा :
TVS Motor ने की स्टार्टअप कंपनी Ultraviolette के साथ साझेदारी होने के बाद जल्द ही ऑटोमोबाइल मार्केट में नई-नई इलेक्ट्रिक बाइक लांच होने की उम्मीद की जा रही हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह साझेदारी TVS Motor के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस निवेश के द्वारा ही कंपनी देश भर में अपने नेटवर्क के विस्तार को भी बढ़ावा देने में कामयाब होगी।
Ultraviolette की नई बाइक :
बताते चलें, स्टार्टअप कंपनी Ultraviolette जल्द ही ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 लांच करने वाली है। कंपनी इस बाइक को एयर कूल्ड BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लांच करेगी। जिससे यह 33.5 bhp की पावर जेनरेट करेगी। कंपनी ने इस नई बाइक को लेकर का दावा किया है कि, यह बाइक अधिकतम 147 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से चलाई जा सकती है। इतना ही नहीं यह इलेक्ट्रिक बाइक होने के बावजूद भी यइ बाइक ममात्र 2.9 सेकेंड में ही जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंट की रफ्तार पकड़ सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।