TVS iQube की बढ़ी डिमांड, मिल रहा काफी अच्छा रिस्पॉन्स

गातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए अन्य कंपनियों की राह पर चलकर भारत की वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था। जिसकी डिमांड अब लगातार बढ़ती नजर आरही है।
TVS iQube की बढ़ी डिमांड, मिल रहा काफी अच्छा रिस्पॉन्स
TVS iQube की बढ़ी डिमांड, मिल रहा काफी अच्छा रिस्पॉन्सSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ कुछ कंपनी ही करती आ रही थीं, लेकिन हाल ही में कई नई स्टार्टअप कंपनियों और कुछ नॉन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इसी लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए अन्य कंपनियों की राह पर चलकर भारत की वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था। जिसकी डिमांड अब लगातार बढ़ती नजर आरही है।

TVS के इस स्कूटर को मिल रहा खासा रिस्पांस :

दरअसल, टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को साल 2021 में मात्र 2 शहरों में लांच किया था। हालांकि, अब यह स्कूटर पूरे देश में उपलब्ध हो गया था। इस स्कूटर का क्रेज अब तक ग्राहकों में देखने मिल रहा है। क्योंकि, ग्राहकों ने इस स्कूटर को काफी अच्छा रिस्पांस दिया है। हल्की होने के कारण महिलाएं भी इसे काफी पसंद कर रही हैं। इस स्कूटर की बढ़ती मांग देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा है कि, 'अगले दशक तक भारतीय सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन ही दिखेंगे।'

TVS iQube के फिचर्स :

  • TVS की iQube काफी आकर्षक लुक और डिजाइन वाला ई-स्कूटर है।

  • यह एक दमदार इंजन और शानदार ड्राइविंग रेंज में लांच किया गया है।

  • TVS का यह स्कूटर 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है।

  • स्कूटर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।

  • इस स्कूटर में इस्तेमाल हुई मोटर के चलते यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 4.2 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है।

  • TVS iQube की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है।

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और पीछे वाले व्हील में ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है।

  • iQube में 2.25kWh की क्षमता का lithium-ion बैटरी पैक दिया गया है।

  • एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 78 किलोमीटर तक की चलाया जा सकता है।

  • TVS iQube की बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।

  • इस स्कूटर को नेक्स्ट-जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लेटफॉर्म पर टायर किया गया है।

  • इसमें एडवांस टीएफटी क्लस्टर और टीवीएस आईक्यूब एप दिया गया है।

  • इस स्कूटर में जियो-फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट / एसएमएस अलर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए है।

  • आप ऐप की मदद से आप जियो फेंसिंग नेविगेशन लास्ट पार्ट लोकेशन और इनकमिंग कॉल को रिसीव या कट कर सकते हैं।

  • इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टीएफटी (TFT) इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आइक्यू एप (iQube) की सुविधा शामिल है।

  • TVS iQube में डे और नाइट डिस्प्ले, क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनॉमी और पावर मोड और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे इनोवेटिव फीचर्स भी मिलते हैं।

TVS iQube की कीमत :

बताते चलें, केरल के कोच्चि में कंपनी ने इसे 1,23,917 रुपये कीमत पर ऑन-रोड उतारा था। हालांकि, यह शहर के चुनिंदा डीलरशिप पर ही मौजूद है। इसे खरीदने का मन बना रहे लोग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 5,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी इस TVS iQube नाम के इस स्कूटर के साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com