टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर का निधन
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर का निधनSocial Media

नही रहे टोयोटा के कारोबार को भारत लाने वाले विक्रम किर्लोस्कर, दिल के दौरे ने ले ली जान

आज टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और किर्लोस्कर समूह की जॉइन वेंचर Toyota Kirloskar Motor को भारत लाने वाले वाइस चेयरपर्सन 'विक्रम किर्लोस्कर' (Vikram Kirloskar) के निधन की खबर आज सामने आई है।
Published on

Vikram Kirloskar Dies : कोरोना काल से ही देश में कई दिग्गज लोगों के निधन की खबर सामने आ चुकी है। वहीं, आज टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और किर्लोस्कर समूह की जॉइन वेंचर 'टोयोटा किर्लोस्कर मोटर' (Toyota Kirloskar Motor) को भारत लाने वाले वाइस चेयरपर्सन 'विक्रम किर्लोस्कर' (Vikram Kirloskar) के निधन की खबर आज सामने आई है। हालांकि, उनका निधन मंगलवार 29 नवंबर को हुआ था। कंपनी ने उनके निधन की जानकारी आज साझा की है।

'विक्रम किर्लोस्कर' के निधन की खबर :

दरअसल, 'विक्रम किर्लोस्कर' कहने को तो कंपनी के वाइस चेयरपर्सन थे, लेकिन वे वहीँ इंसान थे जो 'टोयोटा किर्लोस्कर मोटर' (Toyota Kirloskar Motor) को भारत लेकर आए थे। उनका निधन 64 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हो गया। वह किर्लोस्कर बिजनेस फैमिली की चौथी पीढ़ी के मेंबर थे। उनके निधन की पुष्टि कंपनी द्वारा ट्विटर पर एक ट्वीट कर दी है। कंपनी द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया है कि, हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि, हम असामयिक सूचना देने के लिए अचानक आए हैं, खबर यह है कि, 'टोयोटा किर्लोस्कर मोटर' के वाइस चेयरपर्सन श्री विक्रम s किर्लोस्कर का 29 नवंबर 2022 को निधन हो गया है। इस समय सभी से अनुरोध है कि सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना करें। हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना रखते हैं।

विक्रम का जीवन :

जानकरी के लिए बता दें, विक्रम किर्लोस्कर का जन्म साल 1958 नवंबर में हुआ था। उनके पिता का नाम श्रीकांत किर्लोस्कर है। उन्होंने ऊटी के लॉरेंस स्कूल में पढ़ाई कर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में आगे की शिक्षा हासिल की। उन्होंने MIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फैमिली बिजनेस से की थी। वह भारत में सबसे पहले पुणे में किर्लोस्कर कमिंस में मैन्युफैक्चरिंग में ट्रेनी के रूप में कंपनी से जुड़े और साल 1990 के दशक के अंत में टोयोटा को भारत में लाने का श्रेय उन्हें हासिल हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com