Tesla ने डिलीवर किया 3 गुना शक्तिशाली पहला इलेक्ट्रिक ट्रक
Tesla ने डिलीवर किया 3 गुना शक्तिशाली पहला इलेक्ट्रिक ट्रकSocial Media

Tesla ने डिलीवर किया 3 गुना शक्तिशाली पहला इलेक्ट्रिक ट्रक

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Tesla Inc ने अपने पहले इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह ट्रक काफी मजबूत और नार्मल डीजल ट्रक की तुलना में 3 गुना ज्यादा शक्तिशाली है।
Published on

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ कुछ ही कार निर्माता कंपनियां करती आ रही थीं, लेकिन बहुत कम समय में बहुत सी नई स्टार्टअप और पुरानी कंपनियों ने भी अपने नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। अब तो हर तरह के इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में दिखने लगे हैं। चाहे वह स्कूटर हो, बाइक हो, कार हो, साईकिल हो या कोई लोडिंग ऑटो अब तो इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla Inc ने अपना पहला इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अब इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है। यह ट्रक काफी मजबूत और नार्मल डीजल ट्रक की तुलना में 3 गुना ज्यादा शक्तिशाली बनाया गया है।

Tesla Inc ने सेमी ट्रक की डिलीवर की :

दरअसल,इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla Inc के CEO Elon Musk ने एक कार्यक्रम में सॉफ्ट-ड्रिंक कंपनी पेप्सी के पहले सेमी ट्रक की डिलीवर किया। यह कार्यक्रम नेवादा के स्पार्क्स में कंपनी की गीगाफैक्ट्री में आयोजित किया गया था। Elon Musk ने बताया है कि, 'पेप्सी ने दिसंबर 2017 में 100 ट्रक ऑर्डर किए थे। इसके अलावा जब पहली बार टेस्ला सेमी को एक इवेंट में पेश किया गया था।' कंपनी पहले अपने इस सेमी ट्रक की डिलीवरी साल 2019 में करने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते बने हालातों के कारण इसे टालना पड़ा और इसे अब डिलीवर किया गया है।

सेमी ट्रक के कुछ फिचर्स :

  • इस सेमी ट्रक को 20 सेकेंड में 0-60mph (97 km/hr) की स्पीड तक चलाया जा सकता है।

  • इसमें बैटरी रेंज 500 मील (करीब 805 किलोमीटर) की दी गई है।

  • कंपनी ने इस नए ट्रक में एक नया लिक्विड-कूल्ड चार्जिंग कनेक्टर डेवलप किया है जो 1 मेगावाट डायरेक्ट करंट पावर देने में सक्षम है।

  • डेमलर, वोल्वो, पीटरबिल्ट और BYD जैसे प्रमुख उपकरण निर्माता भी अपने इलेक्ट्रिक लॉन्ग-होलर्स पर काम कर रहे हैं।

  • यह ट्रक अभी स्टॉप भी बड़ी बैटरी की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए नहीं बना हैं। कंपनी इसपर भी काम कर रही है।

  • सेमी ट्रक में जैकनाइफिंग को रोकने के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, बैटरी एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए रिजनरेटिव ब्रेकिंग और सीमलेस हाईवे ड्राइविंग के लिए एक ऑटोमेटिक क्लच है।

Elon Musk ने बताया :

Tesla Inc के इस नए सेमी ट्रक की कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी शुरुआती कीमत 150,000 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग 1.21 करोड़ रुपए तय कर सकती है। इसको पेश करने के मौके पर Elon Musk ने इवेंट के दौरान ये भी बताया था कि, 'यह साइबरट्रक के तौर भी इस्तेमाल होने जा रहा है।'

Elon Musk ने आगे बताया कि, '8 सेमी-ट्रकों में से एक ने 81,000 पाउंड (36.74 टन) कार्गो के साथ 500 मील की यात्रा पूरी कर चुका है। यह यात्रा राज्य के दक्षिणी सिरे पर कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में टेस्ला फैक्ट्री से सैन डिएगो तक हुई। इस यात्रा में बैटरी को रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी। आप उसे चलाना चाहते हैं। मेरा मतलब है, ऐसा लगता है कि यह चीज भविष्य से आई है। ये एक बीस्ट की तरह है। यह वास्तव में एक सामान्य कार चलाने जैसा है, ट्रक चलाने जैसा नहीं।' कंपनी इस साइबरट्रक का प्रोडक्शन 2023 के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com