Tata Motors ने भारतीय मार्केट में उतारा Tata Nexon EV का अपग्रेड वर्जन 'Max'

Tata Motors की Tata Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेट्रिक कार है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए कंपनी ने इलेक्ट्रिक SUV 'नैक्सॉन ईवी' (Nexon EV) का अपग्रेड वर्जन मार्केट में उतार दिया है।
Tata Motors ने भारतीय मार्केट में उतारा Tata Nexon EV का अपग्रेड वर्जन 'Max'
Tata Motors ने भारतीय मार्केट में उतारा Tata Nexon EV का अपग्रेड वर्जन 'Max' Social Media
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स :

  • टाटा मोटर्स ने किये Nexon में कई बदलाव

  • अपडेट कर लांच किया नया मॉडल

  • सिंगल चार्ज से चलेगी 437 किलोमीटर

ऑटोमोबाइल। आज विदेश के साथ ही भारत में भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी बढ़ता नजर आ रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से भारत की मौजूदा वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा नई कंपनियों ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए है। जिसके चलते देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में कॉम्पटीशन काफी बढ़ गया है। इसके बाद भी पिछले महीनों के दौरान देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors की Tata Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेट्रिक कार बन गई थी। इस बात को मद्देनजर रखते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक SUV 'नैक्सॉन ईवी' (Nexon EV) का अपग्रेड वर्जन मार्केट में उतार दिया है।

Nexon EV का अपग्रेड वर्जन :

दरअसल, देश में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के चलते आज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही हैं। इसी के चलते Tata Motors ने अपनी सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच किया था, जिसे मार्केट में काफी अधिक लोकप्रियता मिली थी। इसी के चलते अब कंपनी Tata Nexon EV को अपग्रेड करके मार्केट में Nexon EV Max (नेक्सॉन ईवी मैक्स ) नाम से लांच कर दिया है। इसे कंपनी ने आज 12 मई को मार्केट में उतारा है। अब तक इस कार के बहुत सारे टीजर और इमेज सामने आ चुके हैं, जिससे लोग काफी उत्साहित है।

Nexon EV Max की कीमत :

यदि आप Tata Motors की यह नई Tata Nexon EV Max (टाटा नेक्सन ईवी मैक्स) खरीदने का मन बना रहे हैं तो, जान लें, कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये तय की है। हालांकि, मॉडल्स के हिसाब से टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 19.24 लाख रुपये तक तय की है। इसके अलावा कंपनी ने वैरिएंट्स के आधार पर जो कीमत तय की है। वो कुछ इस प्रकार है।

  • Tata Nexon EV Max XZ+ के 3.3 किलोवाट घंटा चार्जर ऑप्शन की कीमत 17,74,000 रुपये

  • Tata Nexon EV Max XZ+ के 7.2 किलोवाट घंटा एसी फास्ट चार्जर ऑप्शन की कीमत 18,24,000 रुपये,

  • Tata Nexon EV Max XZ+ Lux के 3.3 किलोवाट घंटा चार्जर ऑप्शन की कीमत 18,74,000 रुपये

  • Tata Nexon EV Max XZ+ Lux के 7.2 किलोवाट घंटा एसी फास्ट चार्जर ऑप्शन की कीमत 19,24,000 रुपये

बताते चलें, नई Tata Nexon EV Max पुरमे मॉडल्स की तुलना में लगभग 3.20 लाख रुपये महंगी है।

Nexon EV Max के फीचर्स :

  • Nexon EV Max की लांचिंग के साथ टाटा मोटर्स ने अपनी हाई वोल्टेज स्टेट-ऑफ-द-आर्ट जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है।

  • Tata Nexon EV Max तीन कलर ऑप्शन में मिलेगी। जिसमें इंटेन्सी-टील, डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट जैसे कलर दिखेंगे।

  • ड्यूल टोन बॉडी कलर पूरे मॉडल लाइनअप में स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है।

  • Tata Nexon EV Max IP67 रेटेड बैटरी और मोटर पैक के साथ 8 साल या 160,000 किमी की वारंटी के साथ आती है।

  • Tata Nexon EV Max में फ्लोरपैन के नीचे 40.5kWh का बैटरी पैक है जो स्टैंडर्ड मॉडल से 33 प्रतिशत ज्यादा ऊंचा है।

  • लिथियम-आयन बैटरी फ्रंट एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है।

  • यह सेटअप 143bhp और 250Nm के आउटपुट दे सकती है।

  • Nexon EV स्टैंडर्ड रेंड मॉडल की तुलना में 14bhp ज्यादा पावरफुल है और 5Nm ज्यादा टॉर्क पैदा करता है।

  • पेडल के पुश पर टॉर्क उपलब्ध होगा। Tata Nexon EV Max इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

  • टाटा इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ चार्जिंग के दो विकल्प पेश कर रही है - स्टैंडर्ड 3.3kWh चार्जर और 7.2kWh एसी फास्ट चार्जर।

  • Nexon EV Max के बैटरी पैक को किसी भी 50 kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 56 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

  • 3.3kWh चार्जर के जरिए 15-16 घंटे में और 7.2kWh AC फास्ट चार्जर के जरिए 5-6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com