टाटा मोटर्स ने Nexon में बदलाव कर पेश किया नया फेसलिफ्ट मॉडल

टाटा मोटर्स ने अपनी बहुचर्चित SUV Nexon में कई बदलाव कर नया फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया है। यहाँ पढ़े, कंपनी ने क्या क्या बदलाव किये और क्यों ?
Nexon's New Facelift Model
Nexon's New Facelift Model Kavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • टाटा मोटर्स ने किये Nexon में बदलाव

  • बदलाव कर पेश किया नया फेसलिफ्ट मॉडल

  • नया मॉडल 2020 में लागू होने वाले नॉर्म्स पर आधारित

  • नई SUV की कीमत में हुई 50 हजार की बढ़ोतरी

राज एक्सप्रेस। भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी बहुचर्चित और लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon को अब नया अवतार दे कर उसका फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया है। जिसकी कुछ फोटोज लीक हुई हैं। इन फोटोज से ये समझाना बहुत ही आसान है कि, कंपनी द्वारा अपने इस Tata Nexon फेसलिफ्ट मॉडल में बदलाव किये हैं। कंपनी ने इसका डिजाईन काफी हद तक इलेक्ट्रिक Nexon की तरह ही रखा है।

क्या-क्या बदलाव हुए :

इन फोटोज को देख कर समझ आ रहा है कि, कंपनी ने इसके फ्रंट स्टाइलिंग में बदलाव किया है। नए मॉडल में फ्रंट के हिस्से की डिजाइन को ज्यादा स्क्वॉयर लुक में बनाया गया है। इसके अलावा इसमें अपडेटेड बंपर, नया हेडलैम्प, नया बोनट और ग्रिल को भी अलग लुक दिया गया हैं। इसके अलावा नई Tata Nexon फेसलिफ्ट मॉडल के फॉग लैम्प क्लस्टर को बदल दिया गया है। इसमें पुरानी SUV के मुकाबले स्लिम ग्रिल सिस्टम दिया गया है। यह देखने में बिलकुल हैरियर की तरह लुक दे रहा है। कंपनी ने इसमें नए डे-टाइम रनिंग लाइट्स और नई हेडलाइट यूनिट को भी शामिल किया है। इसके अलावा इस नई Nexon में पुराने मॉडल जैसा एक्सटीरियर और ब्लू इंसर्ट्स नहीं दिया गया है।

क्यों किये गए बदलाव :

टाटा मोटर्स ने अपने पुराने मॉडल में बदलाव कर नया फेसलिफ्ट मॉडल इसलिए पेश किया है। ताकि, यह नई SUV अक्टूबर 2020 में लागू होने वाले नए पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन नॉर्म्स पर खरी उतरे। कंपनी ने नई SUV का निर्माण इन नियमों को ध्यान में रखते हुए ही किया है।

नई Nexon की कीमत :

नई Nexon की कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इसकी कीमत में 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है, कीमत में हुई बढ़ोतरी का कारण इसमें जुड़े नये फीचर्स, बीएस6 इंजन और डिजाईन है। ये SUV मार्केट में लांच होने के बाद मारुति सुजुकी की अपकमिंग विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट, फॉर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा XUV300 और Hyundai वेन्यू जैसी SUV को सीधी टक्कर देगी।

नई Nexon का इंजन :

टाटा कंपनी ने इस Nexon के फेसलिफ्ट में मॉडल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें भी पुराने मॉडल वाला ही 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है। जो 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आएगा। नई SUV के दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। आपको याद दिला दें कि, बीते महीने में टाटा मोटर्स ने मुंबई में अपनी पहली ईलेक्ट्रिक SUV Nexon EV भी पेश की थी, उसके अन्य फीचर्स जानने के लिए - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com