Royal Enfield की बढ़ती लोकप्रियता के चलते नवंबर 2022 में बढ़ी कंपनी की सेल
ऑटोमोबाइल। आज मार्केट में कुछ बाइक्स को बाइक नहीं एक फील के तौर पर देखा जाता है। जैसे Royal Enfield को बुलेट कहा जाता है और उसकी आवाज ही अपने आप में एक टशन वाला फील देती है। आज के युवाओं से आप यदि उनकी पसंद की बाइक के बारे में पूछेंगे तो, उनमें से हजारों युवाओं की पसंदीदा बाइक बुलेट ही होगी। इसके अलावा जब भी हेवी बाईक का नाम लिया जाता है तो सबसे पहला नाम भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड Royal Enfield का ही सामने आता है। इन सबके चलते Royal Enfield की लोकप्रियता हमेशा से बढ़ी ही है। शायद यही कारण है कि, हर महीने की तरह ही नवंबर 2022 में भी कंपनी की बिक्री में बढ़त दर्ज हुई है।
Royal Enfield की नवंबर 2022 में हुई बिक्री :
दरअसल, देश को परफॉर्मेंस बाइक देने वाली शानदार बाइक कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने आज शुक्रवार को अपने नवंबर 2020 के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, कंपनी को 6% का मुनाफा हुआ है। इस प्रकार नवंबर 2022 में कंपनी ने कुल 70,766 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, पिछले साल की सामान अवधि में कंपनी ने 51,654 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस प्रकार यदि देखा जाए तो, कंपनी ने सालाना आधार पर नवंबर 2022 में 37% की बढ़त दर्ज की है। इसके अलावा यदि कंपनी की महीने-दर-महीने की बिक्री पर नज़र डालें तो, अक्टूबर2022 में Royal Enfield ने नवंबर से ज्यादा बिक्री की थी। हालांकि, अक्टूबर त्योहारी सीजन होने के कारण कंपनी की बिक्री ज्यदा हुई थी और us महीने कंपनी ने कुल 82,235 यूनिट्स की बिक्री की थी।
नवंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री और निर्यात :
Royal Enfield द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार, कंपनी ने नवंबर 2022 में 76,528 यूनिट्स से 14% कम घरेलू बिक्री की है, जबकि, निर्यात का आंकड़ा कुल 5,707 यूनिट्स से 12.3% कम रहा है। नवंबर 2022 की बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए Royal Enfield के CEO, बी गोविंदराजन ने कहा, "चूंकि हमारी मोटरसाइकिलें भारत में त्योहारी सीजन के बाद भी अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा है, हमने सबसे प्रतीक्षित क्रूजर, Super Meteor 650 को इस महीने की शुरुआत में EICMA और राइडर मेनिया में पेश कर अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। वैश्विक खरीदारों से जबरदस्त शुरुआती प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी को विश्वास है कि सुपर मीटियोर 650 वैश्विक क्रूजर बाजार में एक मजबूत जगह बनाएगी।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।