मारुति की इस कार को खरीदने के लिए लगी है लोगों की होड़
मारुति की इस कार को खरीदने के लिए लगी है लोगों की होड़Syed Dabeer Hussain - RE

मारुति की इस कार को खरीदने के लिए लगी है लोगों की होड़, मिल रही है 10 महीने की वेटिंग

कार कंपनी मारुति के बारे में बात करें तो कंपनी की कारें हमेशा से लोगों की पहली पसंद बनी हैं, और हाल ही में मारुति ने अपनी कुछ और कारों को भी लॉन्च किया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। नए साल की शुरुआत के साथ ही लोगों में नई कार खरीदने की होड़ मच जाती है। हर कोई यही चाहता है कि साल के शुरू होते ही वे अपने घर में एक नई कार ले आएं। ऐसे में कार कंपनियों के द्वारा साल 2023 की शुरुआत में कई नई कारों को लॉन्च किया गया है। कार कंपनी मारुति के बारे में बात करें तो कंपनी की कारें हमेशा से लोगों की पहली पसंद बनी हैं, और हाल ही में मारुति ने अपनी कुछ और कारों को भी लॉन्च किया है। इन्हीं में से एक नाम है मारुति जिम्नी का इस कार के लॉन्च होते ही खरीददारों की तादाद भी बढ़ चुकी है। यदि आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि मारुति की इस कार के फीचर और वेटिंग के बारे में।

कितनी है कार पर वेटिंग?

मारुति जिम्नी फिर से अपने चाहने वालों के बीच एक नए रूप में आ गई है। लोगों को इसका लुक इतना पसंद आया है कि बुकिंग शुरू होने के कुछ ही दिनों में कंपनी को 9000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। फिलहाल कंपनी एक महीने में 1000 जिम्नी ही बना रही है। ऐसे में कार की वेटिंग बढ़कर 10 महीने पर पहुँच गई है। यदि कंपनी प्रोडक्शन नहीं बढ़ाती तो यह वेटिंग और भी बढ़ सकती है।

मारुति जिम्नी के फीचर्स :

मारुति जिम्नी को 5 डोर के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा कार को 4*4 ड्राइव की तर्ज पर बनाया गया है भारत में जिम्नी 4 कलर ऑप्शन में देखने को मिलने वाली है। जिम्नी में K-सीरीज 1.5 लीटर इंजन लगा हुआ है। जो कि 6000 आरपीएम पर 101 BHP की पॉवर और 4000 आरपीएम पर 130 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इसके अलावा जिम्नी कार में एयर बैग, हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com